MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बेमौमस बारिश (Unseasonal Rain) से लोगों को राहत मिल रही है. राज्य के कई जिलों में मंगलवार को भी बारिश हुई. बताया जा रहा है कि अरब सागर (Arabian Sea) में चक्रवात (Cyclone) की स्थिति के कारण बारिश हो रही है. मंगलवार को रीवा, सतना, सिवनी और खजुराहो में बारिश हुई. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को भी राजधानी भोपाल, ग्वालियर, सतना समेत कई स्थानों पर बादल घिरे रहेंगे और बारिश होगी. 


इन जिलों में 40 के पार रहेगा तापमान
राजधानी भोपाल में 27 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच दिन का तापमान रहेगा और आसमान बादलों से घिरे रहेंगे. इंदौर में तापमान 23 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा जबकि आईएमडी के मुताबिक आसमान साफ रहेगा लेकिन शाम के वक्त आसमान में बादल घिरने शुरू हो जाएंगे. जबलपुर की बात करें यहां का तापमान 26 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और आसमान दिन के वक्त तो साफ रहेंगे लेकिन शाम होते-होते आसमान में बादल घिरने शुरू हो जाएंगे. ग्वालियर में तापमान 28 से 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा और आसमान में बादल घिरे रहेंगे. इसके अलावा गरज के साथ बारिश होगी. मौसम की यह स्थिति अगले दिन भी बनी रहेगी.


सतना में तापमान 28 से 43 डिग्री सेल्सियस  दर्ज किया जाएगा. आसमान साफ रहेगा और शाम के वक्त बादल घिरेंगे. वहीं 25 मई को यहां गरज के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं. मई के महीने में मध्य प्रदेश में तापमान अमूमन 46-47 डिग्री के आसपास रहता है लेकिन बेमौमस बारिश के कारण तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच ही दर्ज किया जा रहा है. 


इन जिलों में होगी बारिश
बारिश की स्थिति की बात करें तो मंगलवार को रीवा में 5 मिलीमीटर, सतना में 3 मिलीमीटर, सिवनी में एक मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि खजुराहो में केवल बूंदाबांदी हुई है. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को भी कई जिलों में बारिश होगी. राजधानी भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, सिवनी, मंडला, सागर, ग्वालियर, निवाड़ी, टीकमगढ़, जबलपुर, बैतुल, देवाल, सतना, अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर में बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.


ये भी पढ़ें- UPSC Toppers from MP: इंदौर की अनुष्का ने दादी की मौत की खबर मिलने के बाद भी दिया UPSC एग्जाम, हासिल की 20वी रैंक