Madhya Pradesh Weather: अप्रैल के ही महीने में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. हालांकि, मौसम में बार-बार बदलाव देखा गया. कभी धूप तेज हुई तो कभी बादलों ने सूरज को ढक कर कुछ राहत दी. वहीं, अब मई की शुरुआत से ही पारा जबरदस्त उछाल मारने वाला है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि एमपी के कुछ जिलों में तापमान 45 डिग्री तक भी पहुंचेगा.
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि मध्य प्रदेश में बारिश का सिस्ट अब कमजोर पड़ने लगा है. इसलिए आने वाले कुछ दिनों में तेज गर्मी का असर देखने को मिलेगा. मई के महीने में तपाने वाली गर्मी पडे़गी.
अप्रैल में भी भयंकर गर्मी का था अनुमान
आईएमडी ने अप्रैल के महीने में भी तापमान में भारी उछाल का अनुमान जताया था, लेकिन ऐसा इसलिए नहीं हो सका क्यों वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो गया. इस कारण कहीं न कहीं लगातार बारिश का दौर जारी रहा और गर्मी से राहत मिली.
मई की शुरुआत से पड़ेगी तेज गर्मा
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, मई की शुरुआत से ही तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर सोमवार से ही कम हो जाएगा. एक दिन के लिए कुछ जिलों में हल्की बूंदा-बांदी के आसार हैं. छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट और मंडला में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. हालांकि, उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा और फिर धूप तेज होगी.
मध्य प्रदेश के इन जिलों में ज्यादा होगा तापमान
बताया जा रहा है कि मई के महीने में सबसे ज्यादा गर्मी ग्वालियर-चंबल में होने वाली है. वहीं, नौगांव, छतरपुर, शिवपुरी, निवाड़ी, खरगोन, बड़वानी, राजगढ़, शाजापुर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, नरसिंहपुर समेत कई जिलों में भी भारी गर्मी पड़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार, कुछ शहरों में पारा 45 से 47 डिग्री तक भी पहुंच सकता है और हीट वेव की स्थिति भी बनेगी.
यह भी पढ़ें: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री इंदौर में करेंगे कथा, ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव, इन रास्तों पर जाने से बचें