MP Weather Update: अगले 24 घंटों तक कुछ ऐसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम, जानें अपने इलाके का हाल
MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन संभाग में तेज शीतलहर चलने की संभावना है. सीधी, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया, बालाघाट, मंडला जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है.
Weather Update of Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्से में बादल छंटने के बाद अब शीत लहर तेज हो गई है. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण दिन और रात के तापमान में अंतर कम हो गया है. अगले चौबीस घंटों में ऐसे ही तेज ठंड का मौसम बने रहने का पूर्वानुमान है.
अगले 24 घण्टों के लिए चेतावनी
तेज शीतलहर चलने की संभावना उज्जैन संभाग के सभी जिलों में बनी है. कहीं कहीं तीव्र शीतल दिन रहने की संभावना है जिनमें जबलपुर, भोपाल और उज्जैन संभागों के अधिकांश जिलों के साथ सिवनी, दमोह, सागर, टीकमगढ, धार, इंदौर और गुना जिले शामिल हैं. ग्वालियर, गुना, शाजापुर, आगर, उज्जैन, रतलाम, छतरपुर एवं सागर में मध्यम कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान भी है. सीधी, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया, बालाघाट, मंडला, सिवनी जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ने का अनुमान है. शेष जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल एवं जबलपुर सम्भागों के कुछ जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई. प्रदेश के शेष संभागों के जिलों का मौसम शुष्क रहा.
वर्षा के प्रमुख आंकड़े
बरघाट 3 सेमी, केवलारी, नैनपुर, वेंकटनगर, कुरई, करांजिया और लॉजी में 2 सेमी, मोहगॉव, अमरकंटक, बिछिआ, अमरपुर और मलॉजखण्ड में 1 सेमी बारिश दर्ज की गई. उज्जैन, चम्बल, सागर और ग्वालियर संभागों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा. सिवनी, धार, रतलाम और शाजापुर में जबरदस्त शीतलहर का प्रभाव रहा. सागर, दमोह, भोपाल, रायसेन, राजगढ, इंदौर, धार, शाजापुर, उज्जैन में तीव्र शीतल दिन तथा सिवनी, टीकमगढ़, खरगौन, रतलाम, गुना में मध्यम शीतल दिन रहा.
न्यूनतम तापमान उज्जैन संभाग के जिलों में काफी नीचे रहा तथा शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. वहीं शहडोल संभाग के जिलों में विशेष रूप से अधिक, रीवा संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक, सागर संभाग के जिलों में सामान्य अधिक, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम, भोपाल संभाग के जिलों में सामान्य से कम तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहा. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5°C उज्जैन और शाजापुर में दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-
Indore Rape Case: लकवा का इलाज कराने पहुंची महिला के साथ तांत्रिक ने किया रेप, घटना के बाद फरार