Madhya Pradesh Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज अब बदलने वाला है. दरअसल बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बन रहे सिस्टम की वजह से मौसम के करवट लेने के संकेत मिल रहे हैं. इस वजह से प्रदेश के कई शहरों बारिश की संभावना है. वहीं बादल छाए रहने से कहीं-कहीं जमकर बौछारें पड़ेंगी.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में राज्य का मौसम बदलेगा. 29 नवंबर यानी आज बंगाल की खाड़ी में अंडमान के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इस कारण 30 नवंबर को भी अरब सागर में एक चक्रवात बनेगा. ऐसे में 2 सिस्टम सक्रिय होने के चलते हवाओं के साथ नमी बढ़ने का भी अनुमान है.
भोपाल सहित कई जिलों में बादल छाए रहेंगे
वहीं मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दो दिनों तक लोगों को हल्की ठंड का एहसास होगा. इस दौरान राजधानी भोपाल सहित कई जिलो में आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस कारण न्यूनतम तापमान में इजाफा होने के पूरे आसार हैं. कई जिलों में बारिश की वजह से ठंड बढ़ने की संभावना है.
पिछले 24 घंटे में प्रदेश का मौसम शुष्क
वहीं मौसम विभाग द्वार किए गए ट्वीट में कहा गया है पिछले 24 घंटे में प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है. न्यूनतम तापमान में सभी संभागो के जिले में खास परिवर्तन नहीं हुआ है. ग्वालियर सम्भाग के जिलो में सामान्य से अधिक तथा शेष सम्भागों के जिलों में सामान्य रहे. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रीवा, उमरिया, मण्डला और रायसेन में दर्ज किया गया है. वहीं 30 नवंबर और 1 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले 50 साल में पहली बार दक्षिण भारत में सक्रिय मानूसन के कारण मध्य प्रदेश के मौसम ने करवट ली है.
ये भी पढ़ें