MP Weather Update: बीते सप्ताह भर से पड़ रही तेज सर्दी से फिलहाल राहत है, लेकिन यह राहत महज दो दिनों के लिए है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दो दिन बाद प्रदेश में तेज सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा. जबकि एमपी के पूर्व जिलों में बारिश की संभावना भी है. प्रदेश में कुछ जगहों पर रात के तापमान में गिरावट भी देखने को मिल रही है. 


मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में 12.6 किमी की ऊंचाई पर 240 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही है. इन हवाओं का असर ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में ज्यादा है. विभाग का अनुमान है कि जब हवा की ऊंचाई कम होगी, तब प्रदेश में सर्द हवाओं से तेजी से ठंड का असर बढ़ जाएगा. हालांकि अभी तक प्रदेश में ठंड का प्रभाव सामान्य बना हुआ है. प्रदेश के ज्यादातर इलाको में रात का तापमान 10 डिग्री तक चला जाता है, लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते तापमान में 2 गुना तक बढ़कर 30 डिग्री तक हो जाता है. ऐसे में मध्य प्रदेश में दिन का मौसम जहां गर्म है तो रात में अचानक से ठंड बढ़ जाती है. 


कहां कितना रहा रात का पारा
प्रदेश में शिवपुरी के पिपरसमा में सबसे सर्द रात रही, जहां पारा 9.7 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि राजगढ़ 10.6, अशोकनगर के आंवरी 10.7, नौगांव 10.7, कल्याणपुर 10.7, ग्वालियर 11.0, पचमढ़ी 11.2, रीवा 11.3, टीकमगढ़ 11.3, मलाजखंड 11.4, खजुराहो 11.6, रायसेन 11.8, भोपाल 13.8, इंदौर 17.1, ग्वालियर 11.0, उज्जैन 16.7 और जबलपुर में 13.2 डिग्री पारा रहा. 


अब नहीं छाएंगे बादल
फेंगल तूफान के असर की वजह से प्रदेश में बीते 4-5 दिनों से बादल छा रहे थे, लेकिन अब फेंगल तूफान का असर खत्म हो गया है, नतीजतन गुरुवार से बादल छंट गए. मौसम विभाग के अनुसार अब बादल नहीं छाएंगे, जबकि तेज धूप निकलेगी, जिससे दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी. गुरुवार को गुना, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, खजुराहो, मंडला, सिवनी और उमरिया में दिन का तापमान 30 डिग्री रहा, जबकि सिवनी, मंडला और नर्मदापुरम में अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें- कैलाश विजयवर्गीय का दिग्विजय सिंह पर तंज, 'वेश बदलकर अयोध्या जाएं और...'