MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड का कहर जारी है. प्रदेश के आधे से ज्यादा इलाके शीत लहर की चपेट में हैं. अगले चौबीस घंटों में भी ठंड का असर ऐसा ही बने रहने की संभावना भोपाल मौसम कार्यालय द्वारा व्यक्त की गई गई. पचमढ़ी हिल स्टेशन का न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अमरकंटक में भी ओस बर्फ जैसी जम गई. 


मौसम का पूर्वानुमान


शीतलहर चलने की संभावना प्रदेश के रीवा, उमरिया, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाडा, छतरपुर, रायसेन, खण्डवा, खरगौन एव रतलाम जिलों में बनी हुई है. शीतलदिन रहने की संभावना बालाघाट, सीधी, बैतूल, खण्डवा, उज्जैन, रतलाम, बैतूल और दमोह जिलों में है. हल्का कोहरा की संभावना ग्वालियर, मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ, बालाघाट एवं मण्डला जिलों में व्यक्त की गई है.प्रदेश के बाकी सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.


नौगांव व उमरिया में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज हुआ.पचमढ़ी हिल स्टेशन का न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
न्यूनतम तापमान भोपाल में 5.6 (-6) डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 7.1(-6) डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 4.0 (-2) डिग्री सेल्सियस और जबलपुर में 6.0 (-5) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


कैसा रहा राज्य का मौसम


खण्डवा में तीव्र शीतलहर और रीवा, उमरिया, छिंदवाडा, जबलपुर, मलॉजखण्ड, मण्डला, खजुराहों, नौगॉव, बैतूल, भोपाल, रायसेन, खरगौन, रतलाम, ग्वालियर और गुना में शीतलहर का प्रभाव रहा. इसके साथ ही मलॉजखण्ड, बैतूल एवं खण्डवा में तीव्र शीतल दिन तथा सतना, सीधी, छिंदवाडा, जबलपुर, खजुराहों, टीकमगढ, दमोह, भोपाल, इंदौर, धार, रतलाम, शाजापुर व उज्जैन में शीतल दिन रहा. सागर व जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं कहीं हल्का कोहरा रहा.


न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. होशंगाबाद,भोपाल एवं शहडोल संभागों के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से कम तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम रहा.


यह भी पढ़ें-


MP News: हाईकोर्ट से BJP सांसद गुमान सिंह डामोर को राहत, निचली अदालत के केस दर्ज करने वाले आदेश पर लगाई रोक


Sehore Sundial: 175 साल से सीहोर की विरासत है ब्रिटिशकालीन सूर्य घड़ी, सूरज की रोशनी में बताती है सटीक समय