MP Weather Today: मध्य प्रदेश में तापमान लगातार लुढ़कता जा रहा है. एमपी के कई जिलों में तो न्यूनतम तापमान 18 डिग्री से भी काम पहुंच गया है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ठंड अपना असर दिखाएगी. मध्य प्रदेश के पंचमढी में सबसे कम 14.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.


मौसम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. यहां अधिकतम तापमान 29 से 34 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. वहीं, न्यूनतम तापमान 14 से 21 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया है.


ठंड का असर पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है. मध्य प्रदेश के बैतूल, रायसेन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, टीकमगढ़, उमरिया में 18 से 19 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा भोपाल, धार, गुना, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, राजगढ़, उज्जैन, दमोह, सिवनी, सतना जिले में 20 से 21 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. 


इन जिलों में दर्ज हुआ अधिक तापमान
मध्य प्रदेश के कुछ जिले ऐसे भी है जहां पर 21 डिग्री से ज्यादा न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. हालांकि इन जिलों की संख्या काफी कम है. मध्य प्रदेश के रतलाम और खरगोन में 22 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज किया गया है. हालांकि यदि अधिकतम तापमान की बात की जाए तो सतना, रीवा, गुना, ग्वालियर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शेष सभी जिलों में अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस व इससे आसपास है. 


रात के तापमान में पांच डिग्री की गिरावट
बारिश थमने के साथ ही अब सर्दी ने अपनी दस्तक देना शुरू कर दी है. प्रदेश के कई जिलों में रात के तापमान में 2 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश के बड़े शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्यिस के आसपास पहुंच गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि अक्टूबर महीने के आखिरी दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट आएगी.


प्रदेश के पचमढ़ी में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. पचमढ़ी में रविवार-सोमवार को रात का पारा 14.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. इधर रायसेन, नौगांव, छिंदवाड़ा, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, टीकमगढ़, उमरिया और जबलपुर में तापमान 20 डिग्री से कम रहा. इधर अगले तीन दिन तक प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश का अनुमान नहीं है. 24 अक्टूबर से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसका असर पूर्वी हिस्से में देखने को मिल सकता है. 


ओस लुढ़क रहा पारा
बता दें बारिश थमने के साथ ही ओस गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. ओस गिरने की वजह से पारा भी लुढक़ रहा है. राजधानी भोपाल में रविवार को रातभर ओस गिरी, जिसकी वजह से रात के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और वह 20 पर आ गया. मौसम विभाग ने आज भी भोपाल में बादल छाने का अनुमान जताया है, जिससे आज रात को भी तापमान में गिरावट हो सकती है. 


सुबह और देर शाम महसूस होने लगी सर्दी
तापमान में जैसे-जैसे गिरावट दर्ज होती जा रही है, वैसे-वैसे सर्दी भी अपनी दस्तक देने लगी है. सुबह के समय गुलाबी सर्दी महसूस होने लगी है. बाईक पर यह सर्दी अपना अच्छा खासा असर दिखा रही है. कुछ इसी तरह के हाल देर शाम को भी नजर आ रहे हैं. बाईक पर चलने के दौरान ठंडी हवाएं लग रही हैं.


यह भी पढ़ें: 'कहीं का ईंट कहीं का रोड़ा...', उपचुनाव की तैयारी में जुटे शिवराज सिंह चौहान ने इंडिया गठबंधन पर किया तंज