MP Weather Today: मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के नौ जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसमें विदिशा, मंदसौर, बैतूल, खंडवा, रायसेन, उज्जैन, श्योपुर कला, दमोह और शिवपुरी शामिल है. मौसम विभाग का कहना है कि रात्रि में इन जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है. 


मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में बारिश होगी. इसके अलावा प्रदेश में कई जगहों पर पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव है. जिससे कई जिलों में पहले से ही भारी बारिश हो रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त करने वाली बारिश के संकेत दे दिए हैं.


मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बारिश का सिलसिला आने वाले तीन दिनों तक लगातार जारी रहेगा, इसलिए लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है. बारिश की वजह से नदी नाले भी लगातार उफान पर आ रहे हैं. 


इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में मानसून के एक्टिव होने से भारी बारिश की पूरी संभावना बनती दिख रही है. इन जिलों में आगर मालवा, राजगढ़, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, भोपाल, रतलाम, शाजापुर, सीहोर और गुना शामिल है.


इन जिलों में मध्यम बारिश के संकेत 
मध्य प्रदेश में अति भारी और भारी बारिश के अलावा मौसम विभाग ने मध्यम बारिश के भी संकेत दिए हैं. जिसमें नीमच, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, इंदौर, अशोक नगर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, टीकमगढ़, निवाड़ी, बालाघाट, मंडला, कटनी, बुरहानपुर, दतिया, सागर, हरदा, नर्मदा पुरम जिले शामिल है.


11 जिलों में हो सकती है हल्की बारिश
वहीं मौसम विभाग 11 ऐसे जिलों को भी चिन्हित किया है जहां हल्की बारिश की संभावना है. इनमें सिंगरौली, शहडोल, डिंडोरी, अनूपपुर, मऊगंज, रीवा,  मैहर, सतना, झाबुआ जिले शामिल है.


यह भी पढ़ें: ग्वालियर में फीस को लेकर स्टूडेंट और प्रिंसिपल के बीच मारपीट, दोनों पक्षों के खिलाफ FIR दर्ज