मध्य प्रदेश के 12 जिलों में बारिश का RED ALERT, 9 बड़े डैम के खोले गए गेट, सीहोर में स्कूलों की छुट्टी
MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने आज 12 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट और 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद 9 डैमों के गेट खोले गए.
![मध्य प्रदेश के 12 जिलों में बारिश का RED ALERT, 9 बड़े डैम के खोले गए गेट, सीहोर में स्कूलों की छुट्टी madhya pradesh weather today 3 August Rain Alert IMD monsoon updates ann मध्य प्रदेश के 12 जिलों में बारिश का RED ALERT, 9 बड़े डैम के खोले गए गेट, सीहोर में स्कूलों की छुट्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/03/40cde04b0678fddbf882e6b227b524781722666658480743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Weather Today: मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 12 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि 23 जिलों में तेज बारिश का अनुमान भी जताया है. इधर बारिश की चेतावनी को देखते हुए सीहोर जिले में आज भी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो मानसून ट्रफ, लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से एमपी में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है.
जिसकी वजह से शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई. शुक्रवार को भारी बारिश की वजह से कोलार, तवा, बरगी सहित 9 बड़े डैम के गेट खोले गए.
इन 12 जिलों में आज रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने आज रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनुपपूर, श्योपुर, और शिवपुरी जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है,
इन 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में शाजापुर, भोपाल, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, विदिशा, खंडवा, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, रतलाम, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, मैहर और सीधी जिले शामिल हैं.
भारी बारिश के बाद खोले गए डैमों के गेट
प्रदेश में भारी बारिश के बाद 9 बड़े डैमों के गेट खोले गए है. इन डैमों में भदभदा डैम के 5 गेट, कलियासोत डैम के 13, कोलार डैम के 4, नर्मदापुरम तवा डैम के 9 गेट, अशोकनगर राजघाट के 8 गेट, जबलपुर में बरगी के 7, रायसेन के बारदा डैम के 6, विदिशा में हलाली डैम के 2 और छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के 4 गेट खोलकर पानी निकाला गया.
यह भी पढ़ें: पवन चक्की के सिक्योरिटी गार्ड हत्या मामले का पर्दाफाश, गिरफ्त में आए तीनों आरोपी, मर्डर की बताई ये वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)