मध्य प्रदेश में जमकर बरसेंगे बादल, 7 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट, नदियां उफान पर, प्रशासन सचेत
MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश के 7 जिलों में अतिभारी और 13 जिलों भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. प्रदेश में 1 जून से 3 अगस्त तक 14 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है.
MP Weather Today: मध्य प्रदेश के सात जिलों में मौसम विभाग ने अतिभारी बारिश के संकेत देते हुए अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 13 जिलों में भारी बारिश के संकेत दिए गए हैं. मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से प्रमुख नदियां उफान पर है. मौसम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में अभी बारिश से राहत मिलने की संभावना कम है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी कई जिलों में भारी बारिश के संकेत अभी से दे दिए हैं.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटे में रायसेन राजगढ़, सीहोर, नर्मदा पुरम, दमोह, कटनी, नरसिंहपुर जिले में अतिभारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की भी संभावना है. जिसमें शाजापर, आगर मालवा, गुना, देवास, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, भोपाल जिले शामिल है. इसके अलावा जबलपुर, सिवनी, मेहर, पन्ना में भी भारी बारिश की संभावना है. मध्य प्रदेश की प्रमुख नदी नर्मदा किनारे बसे सभी जिलों पर बारिश के संकेत मिलने के बाद यह संभावना है कि नर्मदा का जलस्तर और भी ऊपर जा सकता है.
इन जिलों में होगी मध्यम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में मध्यम बारिश होगी. जिनमें विदिशा, इंदौर, खंडवा, उज्जैन, मंडला, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल, सतना, छतरपुर जिले शामिल है.
इन जिलों में होगी हल्की बारिश
मध्य प्रदेश में अति भारी बारिश और भारी बारिश के साथ-साथ मध्यम और हल्की बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. उन जिलों में नीमच, मंदसौर, बुरहानपुर, सागर, शिवपुरी, श्योपुर, बालाघाट, अनूपपुर, सीधी, रीवा, टीकमगढ़, धार, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर और अशोक नगर के जिले शामिल है.
मौसम विभाग की मानें तो 1 जून से 3 अगस्त कर मध्य प्रदेश में 14 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 6 प्रतिशत ज्यादा और पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 21 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है.
यह भी पढ़ें: पिता की मौत के बाद बेटों ने 2 दिन घर में रखा शव, अंतिम संस्कार कराने के लिए पुलिस को देना पड़ा दखल