MP Weather Today: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर थमने के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी सताने लगी है. जिसकी वजह से बारिश के सीजन में भी अप्रैल-मई महीने जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 20 अगस्त के बाद मौसम बदलेगा और एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा. इस दौरान कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
मौसम विभाग के अनुसार 20 अगस्त से बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो रहा है. मानसून ट्रफ प्रदेश के शिवपुरी से सीधी होकर गुजर रही है. बंगाल की खाड़ी में यह लो प्रेशर एरिया के रूप में बदल गई है. इसी बीच मौसम विभाग का अनुमान है कि कल 19 अगस्त से प्रदेश में हल्की बारिश का दौर शुरू होगा, जबकि मंगलवार से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश की शुरुआत हो जाएगी.
धूप से तपेंगे ये जिले
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के सिर्फ चार जिलों में बारिश होगी, इन जिलों में पन्ना, सिंगरौली, कटनी और अनूपपुर शामिल हैं. जबकि देवास, इंदौर, धार, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा, शाजापुर, मंदसौर और नीमच में मौसम साफ रहेगा और उमस व धूप का असर रहेगा.
किस जिले में कितनी बारिश?
इस बार मानसून प्रदेश में खासा मेहरबान है. लगभग सभी जिलों में टारगेट से ज्यादा बारिश हो चुकी है. सीहोर में अब तक 33.23 इंच बारिश हो चुकी है. जबकि भोपाल में 33.23, राजगढ़ 31.57, रायसेन 35.72, विदिशा 31.07, इंदौर 19.67, धार 18.89, झाबुआ 19.17, अलीराजपुर 23.52, बड़वानी 19.30, बुरहानपुर 21.69, खंडवा 23.06, खरगोन 21.67, ग्वालियर 24.31, शिवपुरी 29.98, गुना 33.20, अशोकनगर 27.89, दतिया 18.81, उज्जैन 19.71, देवास 24.96, रतलाम 22.68, शाजापुर 27.31, मंदसौर 21.96, नीमच 24.74, आगर मालवा 26.65 एमएम बारिश हुई है.
भिंड में 23.88, मुरैना 20.23, श्योपुर 37.69, नर्मदापुरम 35.97, हरदा 25.39, बैतूल में 28.64, जबलपुर 31.57, कटनी 29.89, नरसिंहपुर 30.63, छिंदवाड़ा 34.17, सिवनी 41.04, मंडला 42.06, बालाघाट 32.22, डिंडौरी 34.39, सागर 34.62, दमोह 27.91, पन्ना 30.63, छतरपुर 22.53, टीकमगढ़ 27.86, निवाड़ी 30.20, रीवा 17.39, सिंगरौली 31.21, सीधी 31.78, सतना 21.56, शहडोल 27.48, उमरिया 24.68 और अनूपपुर में 29.87 इंच बारिश रिकार्ड की गई है.
यह भी पढ़ें: यूनिसेफ ने CM मोहन यादव की इस पहल को सराहा, जमकर की तारीफ, जानें क्या है ये खास योजना?