MP Weather: एमपी में झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे, शुरू हुई फसलों की बुवाई
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में किसानों ने फसलों की बुवाई कर दी है. इन दिनों प्रदेश में सोयाबीन की फसल किसानों द्वारा अधिक बोई जा रही है. IMD ने आज भी बारिश की चेतावनी दी है.
![MP Weather: एमपी में झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे, शुरू हुई फसलों की बुवाई Madhya Pradesh Weather Today IMD Forecast Heavy rain Farmers started sowing crops in many districts ANN MP Weather: एमपी में झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे, शुरू हुई फसलों की बुवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/27/01319745b9eeb2c76258b7f803b271c51719468729366489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Weather News: मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद लगातार बारिश का दौर चल रहा है. प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम विभाग भारी बारिश की चेतावनी दे रहा है, जबकि एमपी के सभी जिलों में रिमझिम बारिश का दौर जारी है. इधर मौसम विभाग दिन-रात नजर रखकर लगातार मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर किसानों को सचेत कर रहा है.
मध्य प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भीषण गर्मी के बाद बारिश का सिलसिला जारी है, जो किसानों के लिए भी बहुत अच्छा है. किसानों को बुवाई का मौका भी मिल रहा है. इसके अलावा बारिश से उनकी फसलों को भी फायदा पहुंच रहा है. मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में किसानों ने फसलों की बुवाई कर दी है. इन दिनों प्रदेश में सोयाबीन की फसल किसानों द्वारा अधिक बोई जा रही है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
वहीं मध्य प्रदेश के मौसम विभाग के अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि एमपी के कई जिलों में हल्की और भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. उन्होंने कहा कि जहां पर बारिश का दौर चल रहा है, वहां आगे भी बारिश की संभावना है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, देवास, सीहोर, शिवपुरी, जबलपुर, निवाड़ी, पांढुरना जिले के इलाकों में माध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
इसके अलावा दमोह, कटनी, बालाघाट, सिवनी में भी भारी बारिश की संभावना है. इसी प्रकार भोपाल, अशोक नगर, श्योपुर कलां, गुना, शाजापुर, झाबुआ, आगर, राजगढ़, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, धार, मंदसौर, महेश्वर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सागर में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसी प्रकार मध्य प्रदेश के पश्चिमी इलाके के दमोह, मंडला, डिंडोरी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, उमरिया, मैहर में आने वाले कुछ घंटे में माध्यम से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)