मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी, 22 जिलों में अलर्ट जारी, इस दिन से बदलेगा मौसम
MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश के 22 जिलों में आज मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. मंडला जिले में अब तक सबसे ज्यादा 39.41 इंच बारिश हो चुकी है.
MP Weather Today: मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में बारिश का दौर जारी है. वहीं बाकी जिलों में बारिश नहीं हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कल 11 अगस्त से उत्तरी-पूर्वी हिस्सों में बारिश का दौर थमने की संभावना भी जताई है.
आज इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक मानसून ट्रफ लाइन एक्टिव है. मानसून ट्रफ एमपी के कई जिलों से होकर गुजर रही है. इस वजह से उत्तर-पूर्वी हिस्से में बारिश का दौर जारी है. हालांकि इस दौरान तेज बारिश नहीं हो रही. मौसम विभाग ने आज दतिया, भिंड, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, रीवा, सीधी, मऊगंज, डिंडौरी, अनूपपुर, सीहोर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर में बारिश होने की संभावना जताई है.
वहीं भारी बारिश के साथ कई जिलों में गरज-चमक और आंधी-तूफान की भी चेतावनी दी गई है. इसके अलावा विदिशा, भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़ समेत 30 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और गरज-चमकने का अलर्ट भी जारी किया गया है.
कल से थम जाएगा बारिश का दौर
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में कल से कुछ दिन के लिए बारिश का दौर थम जाएगा, हालांकि इस दौरान हल्की व मध्यम बारिश होगी. कल 11 अगस्त को इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर में हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि 12 और 13 अगस्त को महज दो जिलों भोपाल व इंदौर में ही हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है.
इन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश
बारिश के मामले में 10 जिले टॉप पर चल रहे हैं. उसमें मंडला जिले में अब तक सबसे ज्यादा बारिश हुई है. मंडला में अब तक 39.41 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सिवनी में 37.17, नर्मदापुरम में 34.24, रायसेन में 33.43, छिंदवाड़ा में 31.53, राजगढ़ में 31.13, डिंडौरी में 31.06, सागर में 30.33, बालाघाट में 30.28 और सीहोर जिले में 29.84 इंच बारिश दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: Ladli Behana Yojana: लाडली बहनों को 1500 रुपये का तोहफा देने के क्यों चुना गया विजयपुर? जानें राजनीतिक मायने