MP Weather Today: मध्य प्रदेश में अब धीरे-धीरे सर्दी जोर पकड़ती जा रही है. ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री के नीचे जा पहुंचा जा रहा है, वहीं अमरकंटक और पचमढ़ी की रातें सबसे ठंडी है. यहां 13 डिग्री से नीचे तापमान चल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 4 दिन बाद मौसम में तेजी से बदलाव आएगा और रात व दिन के तापमान में भी गिरावट होगी. 


मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में बर्फबारी के बाद ही मध्यप्रदेश में सर्दी का दौर शुरू होता है, लेकिन इस बार नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह में उत्तर से ठंडी हवाएं आ सकती है, जिसके बाद प्रदेश में सर्दी का दौर तेजी से बढ़ेगा. मौसम विभाग का मानना है कि ट्रेंड रहा है कि नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह में सर्दी तेजी से बढ़ती है.


'अगर मिल गए तो उल्टा लटाकर घुमाऊंगा', इंदौर विवाद मामले में कैलाश विजयवर्गीय का बयान


कहां कितना रहा रात का पारा
प्रदेश के ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री के नीचे चल रहा है. रविवार-सोमवार की रात इंदौर में तापमान 18.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि भोपाल-जबलपुर में 17, ग्वालियर में 17.3, उज्जैन में 18.3 रहा. इधर अमरकंटक में 12.2, पचमढ़ी 12.4, मंडला 13.6, उमरिया 15.3, राजगढ़ 16, बैतूल-सतना 16.7, खजुराहो-टीकमगढ़-नौगांव 17, रायसेन 17.2, खरगोन 17.8, खंडवा 18, सिवनी 18.4, गुना 19, रतलाम 19.2, नर्मदापुरम 19.4, धार 19.5 और दमोह में 19.8 डिग्री दर्ज किया गया. 


दूसरे सप्ताह सर्दी पकड़ेगी जोर
मौसम विभाग के अनुसार नवंबर महीने में ट्रेंड रहा है कि दूसरे सप्ताह से ही सर्दी जोर पकड़ती है और तापमान में गिरावट दर्ज की जाती है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के समाप्त होने के बाद मौसम सामान्य होता है लेकिन आसमान बादलों से घिरा रहता है. हालांकि इस दौरान गर्मी और उमस का सामना नहीं करना पड़ता. इस दौरान कुछ जिलों में मावठे की हल्की बरसात भी होती है, जिसके बाद सर्दी अपना असर दिखाती है.


यह भी पढ़ें: 'अगर मिल गए तो उल्टा लटाकर घुमाऊंगा', इंदौर विवाद मामले में कैलाश विजयवर्गीय का बयान