MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में अब बारिश का दौर अंतिम दौर है. मौसम विभाग के अनुसार अब धीरे-धीरे तेज बारिश का दौर खत्म होने के साथ हल्की बारिश होती रहेगी. प्रदेश में एक्टिव हुए स्ट्रांग सिस्टम के तेवर नरम पड़ गए हैं. प्रदेश के पूर्वी हिस्से में एक्टिव हुआ स्ट्रांग सिस्टम आगे बढ़ गया है. आज प्रदेश के महज 4 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है.


मौसम विभाग के अनुसार नए सिस्टम के एक्टिव होने तक प्रदेश में धूप-छांव, हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. आज प्रदेश के चार जिले जिनमें मुरैना, भिंड, श्योपुर और शिवपुरी में तेज बारिश का अनुमान जताया है. मंगलवार को प्रदेश के 24 जिलों में तेज बारिश हुई थी. रीवा में हुई झमाझम बारिश की वजह से सीएम डॉ. मोहन यादव को भी अपना दौरा रद्द करना पड़ा था.


मंगलवार को 24 जिलों में हुई बारिश
मंगलवार को प्रदेश के 24 जिलों में बरसात है. सबसे ज्यादा बरसात रीवा में 4 इंच, फिर सीधी में 3 इंच, सतना में 2 इंच, ग्वालियर-नरसिंहपुर में पौन इंच, दमोह और जबलपुर में आधा इंच बरसात दर्ज की गई. जबकि राजधानी भोपाल में शाम 7 बजे से तेज बारिश हुई. इसी तरह गुना, धार, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, खजुराहो, सिवनी, टीकमगढ़, उमरिया, बालाघाट जिलों में भी बारिश हुई. 


सबसे ज्यादा बारिश वाले जिले
प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही झमाझम बारिश का दौर जारी है. लगभग सभी जिलों में औसत बारिश हो चुकी है. मंडला जिला बारिश के मामले में पहले स्थान पर यहां अब तक 55.61 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 11.06 इंच ज्यादा है. इसी तरह सिवनी में 53.39, श्योपुर में 51.41, सागर में 49.16, निवाड़ी में 48.95, राजगढ़ में 47.96, छिंदवाड़ा में 47.43, रायसेन में 47.19, नर्मदापुरम में 47.14 और डिंडौरी में 47.11 इंच बारिश हो चुकी है. 


डैम भी लबालब
अच्छी बारिश की वजह से प्रदेश के सभी प्रमुख डैम भी लबालब हो गए हैं. सीहोर के कौलार डैम की क्षमता 462.2 मीटर है, जबकि यहां 462.2 तक लबालब हो गया हे. इसी तरह शहडोल का बाणसागर डैम महज 0.09 मीटर खाली है. खंडवा का इंदिरा सागर डैम 0.00 खाली, खंडवा का ओंकारेश्वर डैम 1.22 मीटर खाली, राजगढ़ का मोहनपुरा डैम 0.40 मीटर खाली, गुना का गोपीकृष्ण सागर डैम 0.45 मीटर खाली, विदिशा का संजयसागर डैम 0.05 मीटर खाली, ग्वालियर का तिघरा डैम 0.40 मीटर खाली, शाजापुर का टिल्लर डैम 0.00 खाली, भोपाल का कलियासोत डैम 0.05 मीटर खाली, जबलपुर का बरगी डैम 0.59 मीटर खाली, राजगढ़ का कुंडालिया डैम 0.70 मीटर खाली और नर्मदापुरम का तवा डैम भी महज 0.10 मीटर ही खाली रह गया है.


यह भी पढ़ें: इंदौर कलेक्टर ने घोषित किया स्थानीय अवकाश, सामने आई ये बड़ी वजह