Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश ने अपने साथ शादियों वाले घरों के लिए परेशानी और चिंता लेकर आई है. इंदौर में एक आंकड़े के हिसाब से देखें तो करीब तीन दिनों में पांच सौ से ज्यादा शादियां होनी है. ऐसे में अब इनमें से ज्यादातर विवाह खुले आसमान के नीचे होने के बजाए हॉल में शिफ्ट किए जा रहे हैं. बता दें कि, बारिश की वजह से शहर में लोग गार्डन की जगह होटल, लॉज या धर्मशाला को प्राथमिकता दे रहे हैं.


इंदौर में रविवार दोपहर से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो आज दोपहर तक भी जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि, अब तक इंदौर में एक इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है. वहीं ऐसे में बार-बार बिजली का गुल होना भी एक बड़ी परेशानी का सबब बन रहा है. बारिश की वजह से बिजली थोड़ी देर के लिए आ रही है और फिर चली जाती है. कल रात को भी कई घरों में चलती शादी के बीच बिजली गुल हुई, तो लोगों को अंधेरे में ही विवाह की रस्में निभानी पड़ी.






खेती को मिलेगा फायदा


वहीं तेज हवा की वजह से कई जगहों पर पेड़ बिजली के तारों पर गिर गए. ऐसे में अब बिजली विभाग को लाइन ठीक करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा है और कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही. बिजली कंपनी के पास 250 से ज्यादा शिकायतें आई. वहीं मावठे की बारिश उन किसानों के लिए अच्छी है, जो अब बुवाई करने जा रहे हैं. जैसे गेंहू और सोयाबीन की फसल की बुवाई के लिए ये बारिश बेहतर बताई जा रही है. इसके अलावा प्याज की बुवाई करने के लिए भी ये बारिश अच्छी है. ऐसे में किसानों के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं.



ये भी पढ़ें: MP Election 2023: मतगणना प्रशिक्षण बैठक में पहुंचे कमलनाथ, कहा-'पूरी निर्भीकता के साथ काम करें, कांग्रेस की सरकार बनने पर...'


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply