Madhya Pradesh Weather Today: मध्य प्रदेश में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया 'यलो अलर्ट' जारी
मौसम विभाग ने भोपाल और इंदौर सहित प्रदेश के छह डिवीजन और पूर्वी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ और सिंगरौली सहित सात जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.
![Madhya Pradesh Weather Today: मध्य प्रदेश में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया 'यलो अलर्ट' जारी Madhya Pradesh Weather Today: 'Yellow Alert' issued for rain and lightning in Madhya Pradesh by weather department Madhya Pradesh Weather Today: मध्य प्रदेश में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया 'यलो अलर्ट' जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/03/75a03975afd40b6df735bd277b5a8bef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Weather Report Today: भोपाल और इंदौर सहित पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में गुरुवार को हल्की बारिश हुई, जिससे क्षेत्र के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. कुछ जगहों पर दिन के दौरान धूप भी नहीं निकली और ठंड बनी रही. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इंदौर सहित आठ जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी सहित यलो अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी ने एक पूर्वानुमान में कहा कि पश्चिमी भागों में भोपाल और इंदौर सहित प्रदेश के छह डिवीजन और पूर्वी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ और सिंगरौली सहित सात जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी जीडी मिश्रा ने बताया कि मौसम में बदलाव पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के कारण हुआ है.
उन्होंने कहा कि इंदौर संभाग के अधिकांश जिलों और पश्चिमी मध्य प्रदेश के उज्जैन संभाग में कई स्थानों पर पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश हुई. इंदौर में गुरुवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 9.1 मिमी बारिश हुई. जीडी मिश्रा ने कहा कि भोपाल और इंदौर में दिन के दौरान अधिकतम तापमान गिरकर क्रमश: 20.7 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से सात डिग्री नीचे) और 16 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 13 डिग्री नीचे) तक पहुंच गया. उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम तक मौसम साफ होने की उम्मीद है. आज भोपाल और इंदौर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें-
Brahma Mishra Death: 'मिर्जापुर में ललित बने ब्रह्मा मिश्रा का निधन, भोपाल के रायसेन के थे रहने वाले
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)