Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में कोहरा और कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने आज (21 जनवरी) प्रदेश में ठंड का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर से आ रही सर्द हवाओं के कारण प्रदेश के सभी जिलों में ठिठुरन बढ़ गई है.
महानगरों में आज कितना रहेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार आज भोपाल में न्यूनतम तापमान 10.0 और अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री, इंदौर में न्यूनतम तापमान 10.0 और अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री, जबलपुर में न्यूनतम तापमान 11.0 और अधिकतम तापमान 21.0 डिग्री, ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 7.0 और अधिकतम तापमान 13.0 डिग्री, सतना में न्यूनतम तापमान 7.0 और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज बैतूल, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, शिवपुरी और सागर में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में पाला पड़ने का अलर्ट भी जारी किया है. कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा, जबकि अधिकतर जिलों में शीतलहर और हाड़ कपांएगी.
इन जिलों में सीवियर कोल्ड डे का अलर्ट
इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, कटनी, पन्ना दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड और निवाड़ी में सीवियर कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में अगले 6 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. घने कोहरे और ठिठुरन वाली ठंड से फिलहाल राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.
नौगांव रहा सबसे ठंडा
वहीं बीते दिनों नौगांव सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम पारा 3.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि 11 जिलों में कोल्ड डे रहा. इनमें ग्वालियर, खजुराहो, जबलपुर, नौगांव, सतना, रीवा, उमरिया, दमोह, सीधी, सागर और मंडला जिलों के नाम शामिल हैं. इन सभी जिलों में न्यूनतम पारा 3 डिग्री से 8.6 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया.