MP Weather Today:  मध्य प्रदेश में मौसम विभाग (IMD) ने 29 मार्च की रात से उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश और आंधी का नया दौर शुरू होने की संभावना जताई है. अगले दो दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम विबाग के अनुसार मध्य प्रदेश में मंगलवार 28 मार्च को गर्मी का असर रहेगा, मौसम साफ रहने से दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी होगी. वहीं इसके बाद 29-30 मार्च से एक बार फिर मौसम के बदलने के आसार हैं. इस दौरान ग्वालियर-चंबल समेत रीवा, जबलपुर, उज्जैन संभाग के कुछ शहरों में तेज हवा और गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है.


मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, सतना में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.


इन इलाकों में बारिश के आसार
इसके साथ ही एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, 29 मार्च को प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम में मामूली बदलाव देखने को मिलेगा. उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बैतूल और बालाघाट में बादल और हल्की बारिश होने का अनुमान है. वहीं रविवार को हुई ओलावृष्टि से सबसे अधिक नुकसान पन्ना जिले में हुआ है. वहां 20 से अधिक गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचा है. इस समय खेतों में चना, गेहूं, सरसों, प्याज आदि फसल पककर तैयार है. बैमौसम बारिश और ओलावृष्टि से इसे नुकसान पहुंच रहा है. 



ये भी पढ़ें: MP Politics: BJP नेता गौरीशंकर बिसेन के बिगड़े बोल, कहा- 'मानसिक रूप से दीवालिया हो चुके हैं राहुल गांधी'