Madhya Pradesh Weather News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में बीते 24 घंटों में बारिश भी दर्ज की गई है. प्रदेश के उज्जैन संभाग के जिलों में बूंदाबांदी तो ग्वालियर, जबलपुर संभाग के कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही रीवा संभाग के कई जिलों में भी बारिश दर्ज की गई है.


मौसम विभाग ने रीवा संभाग के जिलों के साथ पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, भिंड जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही अलर्ट भी जारी किया है. वहीं प्रदेश के बाकी जिलों में मौसम के शुष्क बने रहने के आसार है. 


आज कितना रहेगा तापमान?
मौसम विभाग के अनुसार आज भोपाल में न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री, इंदौर में न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री, जबलपुर में न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री, ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री, सतना में न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


सर्दी से राहत नहीं
वहीं बारिश के साथ ही साथ कोहरे ने भी आम जीवन को प्रभावित कर रखा है. भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, टीकमगढ़ और पन्ना जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा. वहीं सबसे कम दृश्यता ग्वालियर में 800 दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि बीते चार-पांच दिनों से ठंड से राहत मिली थी, लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने के बाद एक बार फिर ठंडक जोर पकड़ने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार (6 फरवरी) से प्रदेश में फिर तेज ठंड का असर देखने को मिल सकता है. शुरुआत में हल्की जबकि बाद के दिनों में ठंड के तेवर तीखे होते जाएंगे. फिलहाल सर्दी से राहत है.


ये भी पढ़ें: MP: इंदौर के द्वारकापुरी में हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप, बम स्क्वायड टीम ने किया डिफ्यूज, जांच में जुटी पुलिस