MP Weather Forecast: तापमान में आ रही गिरावट, जानिए- किस जिले में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल?
Madhya Pradesh Weather News: राजधानी भोपाल में ठंड की वजह से स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है. अगले 24 घंटे में शीतलहर हो सकती है.
Madhya Pradesh Weather Update: उत्तर भारत में ठंड बढ़ने के साथ ही मध्य प्रदेश में भी तापमान नीचे जाने लगा है. दिन का तापमान भी धीरे धीरे नीचे जा रहा है. कई जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक राज्य में 4-5 दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) मजबूत होने की वजह से तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ जाएगी. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले 24 घंटे शीतलहर की संभावना जताई है. कई जिलों में दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. वहीं राजधानी भोपाल में ठंड की वजह से स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है.
पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से एमपी में ठंड बढ़ी थी लेकिन अभी इसमें कुछ खास बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. इसकी वजह बर्फबारी का बंद होना बताया जा रहा है. ठंड कम होने की वजह पश्चिमी विक्षोभ का कमजोर होना भी है. अभी पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने पहाड़ों पर फिर से बर्फबारी की संभावना जताई है जिसकी वजह से ठंड जोर पकड़ेगी. इसका असर एमपी में भी देखा जाएगा. दिसंबर की शुरुआत तक ठंड ज्यादा बढ़ने की संभावना है. इस दौरान धुंध और कोहरा भी दिखाई देगा.
किस जिले में आज कितना रहेगा तापामान
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. भोपाल में अगले एक हफ्ते तक धुंध छाई रहेगी. इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इंदौर में आज धुंध छाई रहेगी. अगले पांच दिन भी धुंध छाए रहने का अनुमान है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान भी लगभग इतना ही बना रहेगा. जबलपुर में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी अगले 5 दिन तक धुंध छाई रहेगी.
छिंदवाड़ा में आज न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहेगा. छिंदवाड़ा में आज धूप निकलेगी. ग्वालियर में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. ग्वालियर में आज धुंध छाई रहेगी. उज्जैन में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. कटनी में आज न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 26.6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं रतलाम में आज न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 28.7 डिग्री रहने का अनुमान है.