Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने एक ओर जहां आम जनमानस को प्रभावित किया है, तो वहीं इसका असर हवाई सेवाओं पर भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. दरअसल, घने कोहरे की वजह से राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड नहीं कर पा रही है. बता दें कि एयर इंडिया की दिल्ली और मुंबई से भोपाल आने वाली फ्लाइट भोपाल एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सकी. दोनों फ्लाइट्स को नागपुर डायवर्ट किया गया. दोनों फ्लाइट्स करीब आधे घंटे तक तक आसमान में चक्कर काटती रही.
सोमवार को अचानक मौसम में आए परिवर्तन का असर आम जनमानस के साथ हवाई सेवाओं में भी दिखाई दिया. भोपाल में विजिबिलिटी कम होने के कारण कई फ्लाइट्स देर से चल रही हैं. वहीं दिल्ली से सुबह छह बजे चलने वाली इंडिगो की फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी. इंडिगो की फ्लाइट 6E2025 छह बजे दिल्ली से भोपाल के लिए उड़ान भरती है.
दतिया सबसे ठंडा शहर
बता दें कि मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मौसम का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है, लेकिन सबसे अधिक दतिया में ठंड का असर है. यहां तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस पर है, जबकि पचमढ़ी 6.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर 6.8 डिग्री सेल्सियस, सागर 7.6 डिग्री सेल्सियस, राजगढ़ 7.8 डिग्री सेल्सियस, सतना 7.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. इधर इंदौर, भोपाल में भी पारा नौ डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन तक मध्य प्रदेश में ठंड का असर और भी बढ़ेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक 4 तारीख के बाद जबलपुर और आसपास के इलाके में बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ का असर महाकोशल, नर्मदा अंचल से लेकर भोपाल तक हो सकता है. कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते है.