Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में तीसरे दिन भी पारा 33 डिग्री के पार ही दर्ज किया गया. सोमवार को दिन का तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 11 साल में तीसरी बार नवंबर में दिन का तापमान इतना ज्यादा रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले पांच दिन तक मौसम का मिजाज यूं ही बना रहेगा. 12 नवंबर के बाद ही ठंड अपना असर दिखाना शुरू करेगी, जबकि 20 नवंबर के बाद से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. 


मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार भी दिन में गर्मी का असर रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज से उत्तरी भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोप) एक्टिव हो रहा है. इससे उत्तर से ठंडी हवाएं मध्य प्रदेश में नहीं आ रही है. अगले पांच दिन बाद ही मध्य प्रदेश में ठंड अपना असर दिखाना शुरू करेगी. इस दौरान रात के तापमान में गिरावट होगी, जबकि दिन का औसत तापमान भी कम होने का अनुमान है.


ठंड वहीं पड़ेगी, जहां हरियाली है
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक तापमान 33 से 34 डिग्री के आसपास ही रहेगा, जबकि रात का तापमान 16 से 17 डिग्री के बीच रहेगा. जबकि ठंड का असर उन्हीं इलाकों में रहेगा जहां हरियाली है या फिर आस-पास कोई जलस्त्रोत हो. वहीं सोमवार को प्रदेश के रतलाम, शिवपुरी, गुना, दमोह में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, नरसिंहपुर, मंडला, रीवा, सतना, नरसिंहपुर, खंडवा, खरगोन और उज्जैन में 33 डिग्री दर्ज किया गया. इस रात के तापमान की बाद करें तो खंडवा, बैतूल, रायसेन, छिंदवाड़ा, मंडला, रीवा और मलांजखंड में पारा 15 डिग्री से कम रहा.


शुरूआती नवंबर से सर्दी होने का था अनुमान 
वहीं इससे पहले मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि दो नवंबर तक एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, इससे 31 अक्टूबर से सर्दी में इजाफा होने लगेगा. मौसम विभाग के अनुसार यहां लगभग हर साल अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में ही सर्दी अपना असर दिखाने लगती है, ऐसा पिछले दस सालों से हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अभी उत्तर-पूर्वी और उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. इस वजह से रात के समय सर्दी, जबकि दिन में दक्षिणी-पश्चिमी हवाएं चलने के कारण गर्मी का एहसास हो रहा है.



ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: कामां सीट से जाहिदा खान को टक्कर देंगी बीजेपी की ये कैंडिडेट, जानें क्यों है इसकी चर्चा?