MP Weather Update: 26 दिसंबर के बाद सताएगी सर्दी,इस वजह से बढ़ा है सामान्य तापमान, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
MP Ka Mausam: शहडोल संभाग के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं अन्य संभागों में न्यूनतम तापमान में बहुत अधिक परिवर्तन नहीं हुआ है. इंदौर संभाग के सामान्य तापमान में काफी बढ़ोतरी आई है.
Bhopal News: मध्य प्रदेश में अभी पूरी तरह से सर्दी का असर नहीं दिखा है लेकिन अब जल्द ही ठंड के बढ़ने के आसार हैं. एक तीव्र आवृति वाला पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर को उत्तर भारत में प्रवेश कर सकता है. इससे ठंड बढ़ने और बादल छाने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई संभागो के सामान्य तापमान में काफी बढ़ोती देखी गई है. वहीं कई संभागों में तापमान सामान्य बना हुआ है. गुरुवार को नौगांव मध्य प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. वहां न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मध्य प्रदेश में बढ़ता न्यूनतम तापमान
मध्य प्रदेश के शहडोल संभाग के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य संभागों में न्यूनतम तापमान में बहुत अधिक परिवर्तन नहीं हुआ है. मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक इंदौर संभाग के सामान्य तापमान में काफी बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर संभाग में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया गया. प्रदेश के बाकी के संभाग में तापमान सामान्य दर्ज किया गया. विभाग के मुताबिक गुरुवार को नौगांव प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, वहां का न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पश्चिम विक्षोभ का असर
महाराष्ट्र के ऊपर बने एक प्रति-चक्रवात के असर से हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है. इससे मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन और रात के तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है.मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 26 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने के बाद मध्य प्रदेश में भी बादल छाने की संभावना है. इससे सर्दी में भी इजाफा होगा.
कितना रह सकता है तापमान
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी भोपाल का तापमान 14 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर का तापमान भी 14 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मध्य प्रदेश की संस्कारधानी माने जाने वाले जबलुपुर में पारा नौ से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर का तापमान नौ से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इसी प्रकार सतना का तापमान 10 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है.
ये भी पढ़ें