Bhopal Weather Update: हिमालय रीजन में बर्फबारी के बाद उत्तर से आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड पड रही है. पहली बार सागर, सिवनी, नौगांव, सीहोर और गुना में शीतलहर चली, जबकि ग्वालियर में रिकॉर्ड तोड़ ठंड के आसार बने हुए हैं. यहां तापमान 4.2 डिग्री तक पहुंच गया है. इंदौर और भोपाल में भी इस सीजन में पहली बार रात में कडाके की ठंड रही.



आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिक पीके साह ने बताया कि 3 दिन तक इसी तरह सर्दी रहेगी. भोपाल और इंदौर में न्यूनतम तापमान और नीचे आ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे के दौरान कई जिलों में शीत लहर चलेगी और कोल्ड डे रहने की संभावना है. प्रदेश में भीषण ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तरी सर्द हवाएं ठंड बढ़ा सकती हैं. ठंड सहनी रहेगी लेकिन कमजोर लोगों सहित बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पुरानी बीमारी वाले लोगों के लिए चिंताजनक है. ऐसे में लोग ज्यादा समय तक ठंड में ना रहें. ढीली हल्के वजन कई सतहों वाले गर्म ऊनी कपड़े पहनें. सिर गर्दन हाथों को अच्छे से ढ़क कर रखें. 

किसानों के लिए सलाह
किसानों के लिए मौसम विभाग की सलाह है कि पाला होने की स्थिति में शाम के समय अनावश्यक खेत की मेड ना घुमा करें. वहीं खेत की सिंचाई शाम और रात के समय करें. इसके अलावा सल्फर का दो एम एल प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें. पाला लगने के तुरंत बाद यानी अगले दिन सुबह ग्लूकोनडी 10 ग्राम 35 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें.


ये भी पढ़ें-


Jabalpur News: फर्जी RT-PCR रिपोर्ट बनाने का चल रहा था गोरखधंधा, अब FIR कराने की तैयारी


Madhya Pradesh Budget: कमलनाथ के छिंदवाड़ा मॉडल को टक्कर देने के लिए शिवराज का बुधनी मॉडल, जानिए बजट में क्या रहेगा खास