Madhya Pradesh Weather Report: मध्य प्रदेश में ठंड अब अपने तीखे तेवर दिखाने लगी है. बीते सात दिन से पचमढ़ी (Pachmarhi) की रात सबसे सर्द रही.जबकि दूसरे नंबर पर नौगांव बना हुआ है. वहीं पचमढ़ी का पारा 5.6 डिग्री पर आ टिका है, जबकि नौगांव का 6.5 डिग्री न्यूनतम तापमान चल रहा है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मध्य प्रदेश के 30 जिले फिलहाल ठंड की जकड़ में है. आने वाले पांच दिनों तक मध्य प्रदेश का मौसमी मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.


इन जिलों में रहा इतना तापमान
मध्य प्रदेश के 12 जिलों में ठंड का असर कुछ अधिक है. इन जिलों का न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे चल रहा है. इसमें पचमढ़ी 5.6, नौगांव 6.5, रायसेन 7.2, उमरिया 7.4, मालखंड में न्यूनतम पारा 7.4 डिग्री है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जबकि 10 जिलों में न्यूनतम पारा 10 से 11 डिग्री के बीच है. सोमवार को एमपी के 30 जिले ऐसे रहे जहां न्यूनतम तापमान 12 से 13.4 डिग्री दर्ज किया गया. 


सबसे ज्यादा सर्द रात पचमढ़ी की
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में सबसे रात में सबसे ज्यादा सर्दी पचमढ़ी में है. पचमढ़ी पहाड़ और हरियाली से घिरी है, यही कारण है कि बीते एक सप्ताह के दौरान पचमढ़ी का पारा 4.4 डिग्री जा पहुंचा. हालांकि खरगोन, सागर, नर्मदापुरम और धार जिले में भी सर्दी अपने तीखे तेवर दिखा रही है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आगामी पांच दिनों तक मौसम का मिजाज यही रहेगा. चार दिसंबर के बाद उत्तरी हवाओं का प्रवेश पूर्वी मध्य प्रदेश की और से होगा. एमपी के छतरपुर, नौगांव, खजुराहो, सागर में पहले ठंड पड़ेगी इसके बाद प्रदेश के बाकि जिलों में सर्दी अपना असर दिखाना शुरु करेगी.



यह भी पढ़ें: 
Bhind News: दबंगई दिखाने कि लिए हुई हर्ष फायरिंग ने शादी में मचाया हड़कंप, दुल्हन के भाई को लगी गोली