Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) में रविवार को भारी बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं. यहां कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई है. मौसम में अचानक हुए इस बदलाव और ओलावृष्टि होने के कारण लोगों में उत्सुकता दिख रही है और वे ओलावृष्टि का वीडियो बनाते दिख रहे हैं तो दूसरी तरफ किसानों की मुसीबत बढ़ गई है क्योंकि इससे दलहन और तिलहन की फसलों को नुकसान होने का खतरा है.


मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि केवल चित्रकूट में ही नहीं हुई है बल्कि निवाड़ी जिले में ओलावृष्टि किसानों के लिए आफत लेकर आई है जहां उनकी फसल नष्ट हो गई है. ओलों का वजन 50 और 100 ग्राम के बीच है और इसके भार से फसलें जमीन पर गिर रही हैं. मौसम विभाग ने रविवार को कई स्थानों पर आंधी, बारिश और ओले पड़ने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. राज्य में कई स्थानों पर कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. राज्य के शिवपुरी, टीकमगढ़ और विजयपुर जिले में भी बारिश हुई है. 


सीएम ने नुकसान के सर्वे के दिए आदेश
फसलों को हो रहे नुकसान के बीच सीएम मोहन यादव ने जिला कलेक्टरों को सर्वे के निर्देश दिए हैं. सीएम कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है, ''सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि को लेकर संबंधित जिला कलेक्टरों को तत्काल सर्वे के निर्देश दिए हैं.'' वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मौसम की प्रतिकूल स्थिति के संबंध में एक ट्वीट किया है.


उन्होंने लिखा, ''गुना, अशोकनगर और शिवपुरी ज़िलों के ग्रामीण क्षेत्रों मे ओलावृष्टि की सूचना मिली है. विपत्ति की घड़ी मे मेरे तीनों जिलों के परिवारजनों के साथ खड़ा हूं. इस संबंध में मैने प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए हैं कि क्षतिग्रस्त फसलों का जल्द सर्वे कर प्रभावित किसानों को राहत प्रदान की जाये.''


ये भी पढ़ेंLok Sabha Election 2024: ओबीसी को 33% टिकट, क्या एमपी में बीजेपी ने रखा जातीय समीकरणों ख्याल रखा?