Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है. बुधवार (26 जून) की रात भोपाल-विदिशा में झमाझम बारिश हुई. विदिशा में करीब एक घंटे हुई बारिश की वजह से व्यवस्था अस्त-व्यस्त नजर आई. नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा, जिससे लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा. इधर मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के छह जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश के छह जिलों में आज हवा-आंधी और गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. भोपाल, गुना, अशोकनगर, विदिशा और नर्मदापुरम में हवा आंधी के साथ बारिश होगी. जबकि इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर उज्जैन सहित प्रदेश के बाकी जिलों में आंधी गरज चमक की स्थिति बनी रहेगी. बता दें प्रदेश के 50 जिलों में मानसून पहुंच गया है, लेकिन कहीं भी नियमित बारिश नहीं हो रही है.
विदिशा में बुजुर्ग की मौत
विदिशा में बुधवार की रात झमाझम बारिश हुई. इस दौरान आंधी के साथ बिजली भी गिरी. ऐसे में बिजली गिरने की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. दरअसल, बुजुर्ग पानी से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़ा था और उसी दौरान बिजली गिर गई. बता दें बारिश का मौसम शुरू होते ही मौसम विभाग ने लोगों को लिए एडवाइजरी जारी की है कि बिजली गिरने के दौरान पेड़ के नीचे नहीं खड़ा होना है.
गर्मी का सितम जारी
मानसून ने भले ही प्रदेश में अपनी दस्तक दे दी हो इसके बावजूद कई शहरों में गर्मी का सितम भी जारी है. बुधवार को पृथ्वीपुर-निवाड़ी सबसे गर्म रहा, यहां अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 29.6 रहा. वहीं बिजावर में 41.3-27.9, दमोह में 40.0-30.0, आगर मालवा 39.7-26.6 रहा. इधर बड़े शहरों में तापमान बढ़ा हुआ है. बुधवार को ग्वालियर में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस रहा.