MP Today Weather: मध्य प्रदेश में आज दिखेगा ‘मिचौंग’ तूफान का असर, सर्द हवाओं के साथ बारिश के आसार
Michaung Cyclone : मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में दो दिसंबर को उठे तूफान ‘मिचौंग’ के असर से मध्य प्रदेश के कई जिले प्रभावित होंगे. इन जिलों में हल्की बूंदाबांदी होगी.
MP Weather Update News: मध्य प्रदेश के मौसम के मिजाज में आज फिर बदलाव देखने को मिलेगा. बंगाल की खाड़ी में दो दिसंबर को उठे तूफान ‘मिचौंग’ का असर आज मध्य प्रदेश में देखने को मिलेगा. तूफान के असर की वजह से सर्द हवाएं चलेंगी, तो वहीं बारिश की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इधर आज सुबह से भोपाल, रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ ही टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी जिले में कोहरा रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि, तूफान के असर वजह से जबलपुर-शहडोल संभाग के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है तो वहीं दिन भर सर्द हवाएं चलेंगी.
तूफान से यह जिले होंगे प्रभावित
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में दो दिसंबर को उठे तूफान ‘मिचौंग’ के असर से मध्य प्रदेश के कई जिले प्रभावित होंगे. इन जिलों में हल्की बूंदाबांदी होगी. इन जिलों में जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी और अनूपपुर जिले शामिल हैं.
11-12 दिसंबर से फिर बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में सात दिन से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से बारिश और ओले गिरे, हालांकि, 3 दिसंबर के बाद से प्रदेश में कही भी ओले और बारिश नहीं हुई है. अब मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि, 11-12 दिसंबर को फिर से मौसम बदलेगा और प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, 10 दिसंबर के बाद एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय होगा जिसकी वजह से भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी. बादलों के हटने के बाद ही प्रदेश में तेज ठंड का असर देखने को मिलेगा. 15 दिसंबर के बाद प्रदेश के अधिकांश जिलों में शीतलहर चलने की संभावना बन सकती है. ये भी पढ़ें: