Madhya Pradesh Weather News: नया साल इंदौर शहर के लिए सर्द मौसम लेकर आया है. पूरा दिसंबर बीत जाने के बाद भी गर्मी का एहसास हो रहा था, लेकिन अब नए साल के आते ही ठंड का असर बढ़ने लगा है. रविवार की रात सीजन की सबसे सर्द रात रही. रविवार को पारा 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री कम था. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अब लगातार ठंड बढ़ने की संभावना है. दरअसल, इंदौर शहर में रविवार से शुरू हुई ठंड ने सोमवार को भी अपना असर दिखाया. वहीं 25 दिसंबर तक तो घरों में कम स्पीड में पंखे चलाने की जरूरत महसूस हो रही थी, लेकिन जनवरी के आते ही अलाव जलाने पड़ रहे हैं. 


रविवार रात को चली उत्तरी और उत्तर पूर्वी हवाओं के असर से सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली. सर्दी के इस मौसम में पहली बार इंदौर में रात का पारा 10 डिग्री के नीचे गया. दिसंबर माह में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया था. वहीं सोमवार सुबह शहर में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य रहा. मौसम विभाग के अनुसार ठंड के मामले में पूरा दिसंबर भले ही कमजोर रहा हो, लेकिन नए साल की पहली रात सबसे सर्द रात रही. 


उत्तरी और उत्तर पूर्वी हवाओं ने बढ़ाई ठंड
रविवार की रात में उत्तरी और उत्तर पूर्वी हवाएं 8 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चल रही थी. वहीं सुबह धुंध रहने से दृश्यता 1700 मीटर दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में शहर में उत्तर पूर्वी व पूर्वी हवाएं अधिकतम 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली. वहीं सुबह हवाएं अधिकतम 17 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली.  मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिन कड़ाके की ठंडी रात रहने वाली है. रात का तापमान 8 डिग्री तक जाने की संभावना जताई गई है, क्योंकि उत्तरी भारत में बर्फबारी जारी है. यही कारण है कि ठंडी हवाओं का दौर शुरू हुआ हो गया है और सीजन में पहली बार कोल्ड डे के करीब तापमान जाने की संभावना है.




ये भी पढ़ें


Indore: संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल जारी, 'सरकारी आश्वासन' का किया होलिका दहन