Madhya Pradesh News: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से राजधानी भोपाल में ठंडक बढ़ गई है. राजधानी भोपाल सहित आसपास के अन्य जिलों में 15 सालों में पहली बार मकर संक्रांति की सुबह सबसे ठंडी रही है. रविवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री पर पहुंच गया. यह सामान्य से 4 डिग्री कम रहा. मौसम विशेषज्ञ एम एस तोमर के अनुसार इससे पहले 2010, 2012 और 2019 में मकर संक्रांति पर्व पर न्यूनतम पारा 7.4 दर्ज किया गया था. 


बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश में सर्दी अपने तीखे तेवर दिखा रही है. रात के अलावा दिन भी कंपकंपी भरी बीत रही है. भोपाल, रायसेन, राजगढ़, गुना और ग्वालियर में सबसे अधिक सर्दी दर्ज की जा रही है. रविवार को नौ जिलों में पारा सात डिग्री या उससे भी कम रिकार्ड किया गया. जबकि इंदौर सहित 20 जिलों में पारा 10 डिग्री से कम रहा. भोपाल में दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 20.1 डिग्री दर्ज किया गया.


इस सीजन में तीन बार कोल्ड डे
बता दें कि सर्दी के इस सीजन में मध्य प्रदेश में अब तक तीन बार कोल्ड डे की स्थिति बन चुकी है. मकर संक्रांति के दिन कोल्ड डे के अलावा तीन व जनवरी को भी सर्दी की यही स्थिति रही. इधर मौसम विभाग ने सोमवार को भोपाल, रायसेन, राजगढ़ सहित नौ जिलों में शीतलहर चलने का यलो अलर्ट भी जारी किया है. राजधानी भोपाल में पड़ रही सर्दी का असर यह है कि राजधानी की अधिकांश सड़कों पर ट्रैफिक की स्थिति कम देखी जा रही है. जरुरी काम काज होने पर ही लोग अपने घरों से निकल रहे हैं. इधर सर्दी के असर की वजह से अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है.



Khargone Road Accident: खरगोन में दर्दनाक सड़क हादसा, बस पलटने से 3 लोगों की मौत 47 घायल, आठ की हालत गंभीर