MP Rain: मध्यम दर्जे का है MP के कई शहरों का AQI, भोपाल के अलावा इन शहरों में आज हो सकती है बारिश
MP Weather Forecast: मंगलवार सुबह प्रदेश की राजधानी भोपाल का तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा की गुणवत्ता 132 थी. दिन में तापमान 17 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है.
MP Mausam: मध्य प्रदेश के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर चल रहा है. प्रदेश के कई संभागों में न्यूनतम तापमान में बढोतरी देखी जा रही है. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान नौगांव में दर्ज किया गया. वहां पारा 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है. वहीं प्रदेश के अधिकांश शहरों में हवा की गुणवत्ता (AQI) भी मध्यम दर्जे की बनी हुई है.
आज कहां-कहां हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र ने होशंगाबाद संभाग के जिलों के अलावा रायसेन, भोपाल, सिहोर, बुरहानपुर,खंडवा, खरगोन, बड़वानी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सिवनी जिले में कहीं-कहीं हल्की बूंदा-बांदी की संभावना जताई है.
प्रमुख शहरों का तापमान
मंगलवार सुबह राजधानी भोपाल का तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में इसके 17 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है.वहीं प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर का तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में इसके 18 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. संस्कारधानी जबलपुर का तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस था. दिन में इसके 17 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.वहीं ग्वालियर में सुबह का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस था. मंगलवार को इसके 10 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. सतना में दिन का तापमान 10 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. सुबह सतना का पारा 17 डिग्री सेल्सियस पर था.
कैसी है हवा की गुणवत्ता
वहीं अगर हवा की गुणवत्ता की बात करें तो मंगलवार सुबह छह बजे राजधानी भोपाल के पर्यावरण परिसर में AQI 132 थी. टीटी नगर में यह 151 दर्ज की गई. इंदौर की AQI 108 दर्ज की गई. ग्वालियर के दीन दयाल नगर में AQI 150 था. जबलपुर की AQI 175 था. महाकाल की नगरी उज्जैन का AQI 134 था.
आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें