मध्य प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है. प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कोई बहुत बड़ा उछाल नहीं देखा गया है. प्रदेश के अधिकांश बड़े शहरों में न्यूनतम तापमान अभी भी सिंगल डिजिट में ही दर्ज किया जा रहा है. बुधवार को उमरिया प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. वहां का न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश के केवल दतिया और ग्वालियर जिले में ही हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रिकॉर्ड किया गया.


कैसा रहा प्रदेश के जिलों का मौसम


भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के अधिकांश संभागों के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. शहडोल संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी कम, भोपाल, जबलपुर, सागर और नर्मदापुरम संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम और शेष संभागों में सामान्य रहा. उमरिया बुधवार को प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा. वहां का तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


किस वजह से बदल रहा है मौसम


दरअसल अभी एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे उत्तर भारत पर बना हुआ है. इसके प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो रही है. वहीं पाकिस्तान के मध्य में एक प्रेरित चक्रवात बन गया है. इससे हवाओं का रुख दक्षिणी हो गया है. इस वजह से पूरे मध्य प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. विशेषज्ञों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने पर 15 जनवरी से मध्य प्रदेश में फिर कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने सकता है. 


किस शहर में कैसा रहेगा का आज का मौसम


वहीं अगर तापमान की बात करें तो राजधानी भोपाल का तापमान आज आठ से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है. प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर का तापमान 11 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है.मौसम विभाग ने जबलपुर में तापमान आठ से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया है. ग्वालियर में तापमान आठ से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं सतना का तापमान आठ से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. 


ये भी पढ़ें


MP Global Investors Summit 2023: आज समिट का आखिरी दिन, CM शिवराज करेंगे प्रेस को संबंधित, जानें किन विषयों पर होगी चर्चा