MP Weather Update: मध्य प्रदेश में जारी है सर्दी का कहर, जानिए- आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
MP Weather: राजधानी भोपाल का तापमान आठ से 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. वहीं आर्थिक राजधानी मानी जाने वाले इंदौर का तापमान 10 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार कड़ाके की ठंड (Severe Cold) का कहर जारी है. प्रदेश के कई इलाके शीतलहर की चपेट में हैं. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज यानी बुधवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है. इसके साथ अधिकतर इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरा बना रह सकता है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि प्रदेश के सभी संभागों के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है.
वहीं अगर तापमान के पूर्वानुमान की बात करें तो राजधानी भोपाल का तापमान आठ से 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. वहीं प्रदेश की आर्थिक राजधानी मानी जाने वाले इंदौर का तापमान 10 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबलपुर का तापमान सात से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. ग्वालियर का न्यूनतम तापमान सात से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकता है. वहीं सतना का न्यूनतम तापमान सात से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है.
ठंड से कई लोगों की मौत
वहीं मध्य प्रदेश में इस बार ठंड भले ही देरी से आई हो, लेकिन यह ठंड जानलेवा साबित हो रही है. जबलपुर में पिछले एक हफ्ते में तीन लोगों की जान जा चुकी है. सभी में ठंड को प्रमुख कारण मानकर जांच हो रही है. इनमें छोटी बच्ची भी शामिल है. इसके अलावा एक सप्ताह पहले इंदौर (Indore) में एक पेंटर ने ठंड से दम तोड़ दिया था. इंदौर में ठंड से यह इस वर्ष की पहली मौत है, लेकिन अभी भी कड़ाके की ठंड लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है.