Madhya Pradesh Weather Today: नवंबर का महीना बीतने के साथ ही मध्य प्रदेश में ठंड (MP Weather Update) बढ़ती जा रही है. हवाओं की दिशा उत्तर की तरफ होने का असर एमपी में भी देखा जा रहा है और यहां तपमान में लगातार गिरावट आ रही है. राज्य में इसबार भी कड़के की ठंड पड़ने की संभावना है. पहाड़ों पर बर्फबारी होने और वहां की बर्फीली हवाओं का रुख उत्तर भारत की तरफ होने का असर पूरे एमपी में देखा जा रहा है. बता दें कि जम्मू, हिमाचल और कश्मीर के कुछ हिस्सों में लगातार बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक राज्य में आज मौसम शुष्क बना रहेगा. तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. 


कई जिलों में 5 डिग्री तक लुढ़का पारा
छतरपुर और जबलपुर में आज शीतलहर भी हो सकती है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है. उमरिया, रायसेन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, ग्वालियर समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे चला गया है. एमपी के कई जिलों में पारा 5 डिग्री तक लुढ़क गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश में अभी किसी सिस्टम का असर नहीं है. इस वजह से 25 नवंबर तक मौसम शुष्क ही बना रहेगा और अगले 5 दिन तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कुछ खास बदलाव नहीं आएगा. 


आज कहां कितना रहेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने का अनुमान है. भोपाल में आज भी और 25 नवंबर तक धुंध छाई रहेगी. छिंदवाड़ा जिले में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 26.7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. छिंदवाड़ा में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. ग्वालियर में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. ग्वालियर में भी आज और 25 नवंबर तक धुंध छाई रहेगी. 


वहीं इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इंदौर में भी आज समेत 25 नवंबर तक धुंध छाई रहेगी. जबलपुर में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबलपुर में भी अगले पांच दिन तक धुंध छाई रहेगी. वहीं पचमढ़ी में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 


Indore Crime: दौड़ते-हांफते थाने पहुंची बच्ची, बताई अपहरण की आपबीती, पुलिस ने लिया एक्शन