मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी, इन 5 जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी
MP Weather News: मध्य प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से भारी बारिश का दौर जारी है. आने वाले 4 दिनों तक भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. आज 5 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
MP Weather Today: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में अगले चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं आज भी प्रदेश के 5 जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है. जबकि शेष जिलों में हवा आंधी के साथ मध्यम व हल्की बारिश होने की संभावना है. इधर गुरुवार को प्रदेश के ग्वालियर में सबसे ज्यादा 3 इंच बारिश दर्ज की गई, जबकि राजधानी भोपाल में 2 इंच बारिश हुई.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार ने आज राजगढ़, रायसेन, हरदा, बेतूल, बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन सहित प्रदेश के बाकी जिलों में भी मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा कल 20 जुलाई को प्रदेश में 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. इन जिलों में नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खरगोन, बुरहानपुर, सीहोर, देवास, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट और मंडला शामिल हैं. इसी तरह 21 जुलाई को खरगोन, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुरम, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट, धार, अनूपपुर, सिवनी, दमोह, जबलपुर, मंडला, गुना, भोपाल, रायसेन, देवास, इंदौर, अलीराजपुर, धार, झाबुआ और पन्ना जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
ग्वालियर में हुई 3 इंच बारिश
वहीं मध्य प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को झमाझम बारिश हुई. सबसे ज्यादा ग्वालियर में 3 इंच बारिश रिकार्ड की गई, जबकि राजधानी भोपाल में भी महज डेढ़ घंटे में 2 इंच बारिश दर्ज की गई. मंडला में 1.7 इंच पानी गिरा तो वहीं रायसेन, छिंदवाड़ा, रीवा, सागर और मलाजखंड में भी तेज बारिश हुई.
मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है, जिसकी वजह से भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 4 दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.
यह भी पढ़ें: पीएम स्वनिधि योजना में मध्य प्रदेश टॉप पर, किस स्थान पर रहा कौन सा राज्य? जानें पूरी डिटेल