MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून वापसी की ओर है. इस वजह से बारिश का दौर लगभग थम चुका है. आईएमडी के अनुसार चंबल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों से मानसून जा चुका है और अगले दो में बाकी हिस्सों से मानसून के जाने की संभावना है. इस बीच मौसम विभाग के मुताबिक, लो प्रेशर एरिया दक्षिण झारखंड और उसके आसपास बना हुआ है, जो ओडिशा और छत्तीसगढ़ से होकर जा रहा है. इसकी वजह से मध्य प्रदेश के कुछ संभागों में बारिश दर्ज की गई है.


रात के तापमान में लगातार गिरावट


वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर और शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई. वहीं बाकी संभागों के जिलों में मौसम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला. मौसम विभाग से मिली जानकरी के अनुसार, मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में बदलाव होने की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, हवाओं का रुख बदलने की वजह से रात के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. 


मध्य प्रदेश में औसत सामान्य बारिश


आज भोपाल में 22 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ. इंदौर में 20.2, जबलपुर में 21.8, होशंगाबाद में 32.2, ग्वालियर में 20, सतना में 22 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. वहीं आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी. अगर पूरा मध्य प्रदेश की औसत वर्षा की बात की जाए तो पिछले दिनों हुई तेज बारिश के कारण आंकड़ा सामान्य पर पहुंच गया है. बारिश के लंबे अंतराल की वजह से पूर्व में जो आंकड़े दर्ज किए जा रहे थे वह सामान्य से कम थे, लेकिन मूसलाधार बारिश के कारण एक बार फिर मध्य प्रदेश में बारिश का आंकड़ा सामान्य पर पहुंच गया है.



ये भी पढ़ें: 


MP News: रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर जबलपुर पहुंचे पीएम मोदी, 12 हजार करोड़  परियोजनाओं का किया शिलान्यास