MP Today Weather: मध्य प्रेदश में साल के पहले हफ्ते कड़ाके की ठंड का अलर्ट, 4 जनवरी तक इन जिलों में बारिश के आसार
MP Weather Forecast: ग्वालियर, रीवा और सागर संभाग में दिन के तापमान में गिरावट बनी हुई है, जबकि खजुराहो और टीकमगढ़ में कोल्ड डे वाला दिन रहेगा. मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड का अलर्ट भी जारी किया है.
Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में नए साल की शुरूआत मौसम के बदले मिजाज से हुई. कई संभागों में जहां कोहरा छाया रहा, वहीं भोपाल-इंदौर में बादलों की दस्तक बनी रही. मौसम विभाग के अनुसार 2 से 4 जनवरी को प्रदेश के पूर्वी हिस्से जबलपुर, सागर, रीवा संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है. ग्वालियर, रीवा और सागर संभाग में दिन के तापमान में गिरावट बनी हुई है, जबकि छतरपुर, ग्वालियर और राजगढ़ में कोल्ड डे वाला दिन रहेगा. मौसम विभाग ने जनवरी के पहले सप्ताह में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है.
आज कैसा रहेगा मौसम
वहीं भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. साथ ही इंदौर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस, सतना में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
सोमवार को यहां 10 डिग्री के नीचे रहा पारा
वहीं सोमवार को शहडोल जिले के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा खजुराहो के छतरपुर में 9 डिग्री, सीधी में 9.02 डिग्री, रीवा में 9.4 डिग्री और दतिया में 9.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ. अगर सबसे कम अधिकतम तापमान की बात करें तो दतिया में 13.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच रिकॉर्ड हुआ. वहीं ग्वालियर 13.8 डिग्री, खजुराहो 14.6 डिग्री, निवाड़ी के पृथ्वीपुर में 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
2 से 4 जनवरी के बीच बारिश के आसार
मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आज (2 जनवरी) रीवा और शहडोल में बारिश हो सकती है. इसके अलावा 2 से 4 जनवरी के बीच कहीं-कहीं घने कोहरे और बूंदाबांदी की भी संभावना है. ऐसी ही स्थिति भोपाल, सागर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और रीवा संभाग के जिलों में रहेगी. इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और शहडोल में बूंदाबांदी हो सकती है. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि बूंदाबांदी की स्थिति में कोहरा घना रहेगा.
ये भी पढ़ें- MP News: दिग्विजय सिंह बोले 'एमपी में उम्मीद के विपरीत आये नतीजे', छत्तीसगढ़ को लेकर कह दी बड़ी बात