MP Today Weather: मध्य प्रदेश में अगले 3 दिन तक ठंड से राहत के आसार नहीं, 11 शहरों में अधिकतम तापमान काफी कम
MP Weather Forecast: मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश के आसार नहीं बातए हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर है, लेकिन आगामी 5 से 7 दिन तक प्रदेश में बारिश के आसार नहीं हैं.
Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में अगले तीन दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. सर्दी अपना असर दिखाती रहेगी. मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि अगले तीन दिन तक सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. तीन दिन बाद जरुर सर्दी से हल्की राहत मिल सकती है. इधर प्रदेश के 11 शहरों में दिन का अधिकतमन तापमान 25 डिग्री से कम रहा.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिम विक्षोभ) एक्टिव होने की वजह से मध्य प्रदेश में सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को प्रदेश के 11 शहरों में दिन का तापमान 25 डिग्री से कम रहा. जबकि छतरपुर के नौगांव की गुरुवार-शुक्रवार की रात सबसे ठंडी रही. नौगांव में का न्यूनतम 7.2 डिग्री दर्ज किया गया. पचमढ़ी में 7.4 रहा. ग्वालियर में 7.8 पारा दर्ज किया गया.
पांच बड़े शहरों का तापमान
प्रदेश के पांच बड़े शहरों के तापमान पर एक नजर डाले तो इंदौर में अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 15.4, भोपाल में अधिकतम 24.7, न्यूनतम 13.2, ग्वालियर में 22.0, 7.8, जबलपुर में 23.7, 8.6 और उज्जैन में अधिकतम तापमान 20.4, जबकि न्यूनतम पारा 13.2 डिग्री दर्ज किया गया है. इधर मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश के आसार नहीं बातए हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर है, लेकिन आगामी 5 से 7 दिन तक प्रदेश में बारिश के आसार नहीं हैं.
बर्फीली हवाओं से लोग परेशान
इससे पहले मौसम विभाग ने बताया था कि उत्तर भारत से आई बर्फीली हवाओं की वजह से प्रदेश में सर्दी का असर है. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान 3 से 4 डिग्री लुढ़क गया है, जबकि दिन में भी कंपकंपा देने वाली हवाएं चल रही है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला जा रहा है.