Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश के कई शहरों में बीते आठ दिनों से हो रही बारिश का दौर थम गया है. बारिश थमने के साथ ही एक बार फिर लोगों को उमस ने परेशान करना शुरू कर दिया है. गर्मी और उमस से बचने के लिए लोग कूलर-एसी का उपयोग करने के लिए मजबूर हैं. इधर मौसम विभाग के अनुसार आगामी 19 अगस्त के बाद ही प्रदेश में फिर से अच्छी बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान है.
 
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी 19 अगस्त के बाद से प्रदेश में फिर तेज बारिश का दौर शुरू होगा. हालांकि, 19 अगस्त तक प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव था, वह अब और भी प्रभावशाली होकर लो प्रेशर एरिया में बदल गया है. एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव हो रहा है, इसके बाद प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश होगी. 


भोपाल में कैसा है मौसम?
इधर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो रही है, लेकिन भोपाल सहित आसपास के जिलों में बारिश का दौर थमा हुआ है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सतना, पन्ना, अनूपपुर, देवास, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी में तेज बारिश की संभावना जताई है. जबकि 18 अगस्त को खरगोन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला में बारिश की संभावना है.


वहीं 19 और 20 अगस्त को विदिशा, अशोकनगर, खरगोन, बैतूल, नरसिहंपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, सिवनी, ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, देवास, रायसेन, छतरपुर, निवाड़ी, छतरपुर में अच्छी बारिश की संभावना जताई है. हालांकि, इस दौरान भोपाल और आसपास के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना नहीं है. 


बारिश थमने से बढ़ा तापमान 
राजधानी भोपाल सहित आसपास के जिलों में बीते आठ दिनों से तेज बारिश नहीं हुई है. कई जिलों में बारिश का दौर पूरी तरह से थमा हुआ है, जिसकी वजह से तापमान में भी इजाफा हो रहा है और उमस भी अपना असर दिखा रही है. आज भोपाल का अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया.


जबकि सीहोर में 31, अशोनगर, 29, इंदौर, 28, उज्जैन 28, गुना 29, ग्वालियर में 30, छतरपुर 31, छिंदवाड़ा 29, जबलपुर 28, दतिया 31, दमोह, 30, देवास 28, धार 28, बालाघाट 28, बुरहानुपर 29, बैतूल 28, भिण्ड 31, रतलाम 28, सतना 30 और सागर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया है.



ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर लोगों में आक्रोश, उज्जैन में संत और महिलाएं भी प्रदर्शन में शामिल