MP Weather Today: नवंबर महीने में भी एमपी में गर्मी दिखा रही अपना असर, IMD ने बताया कब शुरू होगी सर्दी
MP Weather: मौसम विभाग का मानना है कि, 15 से 20 नवंबर के बाद ही प्रदेश में सर्दी अपना असर दिखाना शुरू करेगी. वहीं अगले तीन-चार दिन तक रात के तापमान में गिरावट नहीं होगी.
Madhya Pradesh Weather Update: नवंबर महीने में भी तीखी धूप चटक रही है. दिन का पारा 33 डिग्री के पार पहुंच रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि, अभी 10 दिन तक और सर्दी अपना असर नहीं दिखाएगी, लेकिन 20 नवंबर से तेज सर्दी की शुरुआत होगी. मौसम विभाग के अनुसार 15 नवंबर तक दिन में गर्मी, जबकि रात को हल्की सर्दी का अहसास होगा. दिन का तापमान 29 डिग्री, जबकि रात में 11 से 12 डिग्री के बीच पारा रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर है. इस कारण दिन रात के तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की जा रही है.
20 के बाद ही सर्दी के आसार
मौसम विभाग का मानना है कि, 15 से 20 नवंबर के बाद ही प्रदेश में सर्दी अपना असर दिखाना शुरू करेगी. 7 नवंबर से एक और पश्चिम विक्षेप एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से अगले तीन-चार दिन तक रात के तापमान में गिरावट नहीं होगी. साथ ही पारा 16 से 17 डिग्री के बीच ही रहेगा. वहीं शहर में रात के तापमान में इजाफा हुआ है. भोपाल में रात का पारा 16.5 डिग्री, ग्वालियर में 16.3, इंदौर में 17, रतलाम में 17.8, उज्जैन में 16, नर्मदापुरम में 16.8, दतिया में 16.1, दमोह में 16.5, खजुराहो में 16.4, नरसिंहपुर में 19.4, सागर में 18.4, सीधी में 19 और टीकमगढ़ में पारा 17 डिग्री दर्ज किया गया.
शुरूआती नवंबर से सर्दी होने का था अनुमान
वहीं इससे पहले मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि, दो नवंबर तक एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, इससे 31 अक्टूबर से सर्दी में इजाफा होने लगेगा. मौसम विभाग के अनुसार यहां लगभग हर साल ही अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में सर्दी अपना असर दिखाने लगती है, ऐसा पिछले दस सालों से हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अभी उत्तर-पूर्वी और उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. इस वजह से रात के समय सर्दी, जबकि दिन में दक्षिणी-पश्चिमी हवाएं चलने के कारण गर्मी का एहसास हो रहा है.