MP Weather: एमपी में फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, डिंडौरी-अनूपपुर समेत 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
MP Weather News: मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ मध्य प्रदेश के बीच से गुजर रही है, जिसकी वजह से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हुआ है. इस सिस्टम का असर अगले चार दिन तक रहेगा.
![MP Weather: एमपी में फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, डिंडौरी-अनूपपुर समेत 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट Madhya Pradesh Weather Update Today IMD issued alert for heavy rain in 4 districts Dindori Anuppur ANN MP Weather: एमपी में फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, डिंडौरी-अनूपपुर समेत 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/09/c531591e2913b0dcbac75524be3459dc1725859834423489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक बार फिर एक्टिव हो गया है. यह सिस्टम अगले चार दिनों तक अपना असर दिखाया. मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि 25 जिलों में भी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, आज डिंडौरी, अनूपपुर, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि 24 घंटे के दौरान इन जिलों में आठ इंच तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ मध्य प्रदेश के बीच से गुजर रही है, जिसकी वजह से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हुआ है. इस सिस्टम का असर अगले चार दिन तक रहेगा.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में डिंडौरी, अनूपपुर, मंडला और बालाघाट शामिल है. जबकि हरदा, सीहोर, बुरहानपुर, झाबुआ, रतलाम, देवास, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सिवनी, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, मैहर और पांढुर्णा में भी बारिश की संभावना जताई है.
ज्यादा बारिश वाले जिले
इस बार मानसून की दस्तक के साथ ही ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश हुई है. लगभग सभी जिले सामान्य के करीब पहुंच गए हैं. सबसे ज्यादा बारिश मंडला जिले में 48.18 इंच हो चुकी है, जबकि सिवनी में 47.87, श्योपुर में 45.89, डिंडौरी में 44.06, सीधी में 43.72, छिंदवाड़ा में 43.69, रायसेन में 41.73, सागर में 41.44, राजगढ़ में 40.94 और अनूपपुर में 40.45 बारिश दर्ज की जा चुकी है.
मध्य प्रदेश में सबसे कम बारिश की बात की जाए तो वह रीवा में हुई है. रीवा में सामान्य से 30% कम वर्षा हुई है. इसके अलावा बालाघाट में 10% कम, दमोह में 11% कम, पन्ना में तीन प्रतिशत कम, उमरिया में दो प्रतिशत कम, दतिया में 15% कम, नर्मदापुरम में 5% कम, उज्जैन में 13% कम, इंदौर में आठ और झाबुआ में 9% कम वर्षा दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: MP: साइकिल चलाने के दौरान 7 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैक, मां की गोद में तड़पते हुए तोड़ा दम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)