MP Weather: एमपी के 12 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, IMD के ताजा अपडेट में जानें अपने जिले का हाल
MP Weather News: मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में ट्रफ, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है.
![MP Weather: एमपी के 12 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, IMD के ताजा अपडेट में जानें अपने जिले का हाल Madhya Pradesh Weather Update Today IMD Issued Heavy rain alert in 12 districts ANN MP Weather: एमपी के 12 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, IMD के ताजा अपडेट में जानें अपने जिले का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/b3a43af66a8d1743943f55f83099c11b1721013856855489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. रविवार (14 जुलाई) को भी प्रदेश के कई शहरों में बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश के तीन सिस्टम एक्टिव है, जिसकी वजह से झमाझम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इधर राजधानी भोपाल में सुबह पांच बजे से बारिश हो रही है.
मौसम विभाग के अनुसार ट्रफ, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने आज इंदौर-उज्जैन सहित प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में उज्जैन, इंदौर, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा और छिंदवाड़ा शामिल है.
जबकि राजधानी भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर सहित प्रदेश के अलरू जिलों में गरज चमक आधी के साथ हल्की बारिश होगी. इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आज से तीन दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार कल 16 जुलाई को प्रदेश के सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुर्णा, बैतूल, खरगोन, बड़वानी में तेज बारिश होगी.
इन जिलों में होगी हल्की बारिश
जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सहित बाकी जिलों में हल्की बारिश होगी. इसी तरह 17 जुलाई को इंदौर, उज्जैन, आगर मालवा, राजगढ़, शाजापुर, भोपाल, सीहोर, विदिशा, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बारिश की स्थिति लगातार बदलती जा रही है. आने वाले दिनों में भी मध्य प्रदेश में मानसून तेज गति से सक्रिय रहने वाला है.
मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यदि भारी बारिश होती है तो इस समय आवश्यक स्थिति में ही घर से बाहर निकले. इसके अतिरिक्त बिजली के खंभे, पेड़, तालाब के किनारे नहीं खड़ा रहना चाहिए. यहां पर बिजली गिरने की संभावना बनी रहती है.
(नितिन ठाकुर और विक्रस सिंह जाट की रिपोर्ट)
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)