MP Weather: एमपी में फिर मेहरबान हुए इंद्रदेव, नर्मदापुरम सहित 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
MP Rain Forecast: मानसून की शुरुआत से ही प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है. प्रदेश में अब तक 99 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. अब आधा इंच बारिश के साथ ही प्रदेश की सामान्य बारिश का आंकड़ा छू जाएगा.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान कई जिलों में सात से आठ इंच तक बारिश का अनुमान जताया गया है. आज भी प्रदेश के नर्मदापुरम सहित सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज सतना, पन्ना, कटनी, उमरिया, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर में अति बारिश का रेड अलर्ट है, जबकि नर्मदापुरम सहित 28 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा के पास डिप्रेशन पश्चिम-उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक्टिव है. जिसकी वजह से अगले दो दिन तक प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है. अगले 24 घंटे में पन्ना, कटनी, सतना, उमरिया, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में अति बारिश हो सकती है, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
जबकि शिवपुरी, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, मैहर, शहडोल, सीधी, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी जिले ऑरेंज अलर्ट पर है. इसी तरह राजगढ़, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना जिलों में भी बारिश की संभावना है. हालांकि इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
प्रदेश में हुई 99 प्रतिशत बारिश
बता दें मानसून की शुरुआत से ही प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है. प्रदेश में अब तक 99 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. अब आधा इंच बारिश के साथ ही प्रदेश की सामान्य बारिश का आंकड़ा छू जाएगा. प्रदेश की औसत बारिश 37.3 इंच है, जबकि अब तक 37.3 इंच बारिश हो चुकी है, महज आधा इंच बारिश के साथ ही औसत बारिश हो जाएगी.
इस साल 1 जून से 10 सितंबर तक औसत से 9 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. पूर्वी मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां पर सामान्य से 4 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में सामान्य से 13 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई है.
(नितिन ठाकुर और विक्रम सिंह जाट की रिपोर्ट)