Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से अभी दो दिन राहत की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन और मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव रहेगा. 29 जुलाई के बाद ही कुछ राहत की उम्मीद है. इधर मौसम विभाग ने आज शनिवार (27 जुलाई) को भी प्रदेश के 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 


मौसम विभाग के अनुसार एमपी में लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम होने की वजह से प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है. आज प्रदेश के रायसेन, विदिशा, बैतूल, जबलपुर, बालाघाट में भारी बारिश, जबकि 21 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं शुक्रवार को प्रदेश के 18 जिलों में बारिश हुई.
 
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के रायसेन, विदिशा, हरदा, बैतूल, जबलपुर, बालाघाट, भोपाल, इंदौर, धार, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, राजगढ़, सीहोर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, मंडला और सिवनी में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि बाकी शहरों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 


भोपाल-ग्वालियर में सामान्य से ज्यादा बारिश
प्रदेश के पांच बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल और ग्वालियर में जुलाई महीने के सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है. भोपाल में अब तक 16.30 इंच बारिश होनी थी, जिसके एवज में 20.58 इंच बारिश हो चुकी है. इसी तरह ग्वालियर में 10.54 इंच बारिश होनी थी, जबकि 13.56 इंच बारिश हो चुकी है.  इंदौर में 13.89 इंच बारिश होनी थी, लेकिन अभी 12.79 इंच बारिश हुई.


जबलपुर में 17.72 इंच बारिश होनी थी, जहां 16.65 इंच बारिश हुई और उज्जैन में 14.30 इंच बारिश होनी थी, लेकिन यहां अभी 11.78 इंच बारिश हो सकी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि बरगी बांध जलाशय 53 प्रतिशत तक भर चुका है. इसका जल स्तर अभी 416 मीटर है, जो अगले दो दिनों में दो मीटर बढ़ सकता है, ऐसी स्थिति में बरगी डैम के गेट खोले जा सकते हैं.



यह भी पढ़ें: सागर से गुजरने वाली पुणे वीकली ट्रेन में खौलती चाय गिरने से मची अफरा-तफरी, 2 यात्री कूदे, दोनों की मौत