MP Weather Update: मध्य प्रदेश में जारी है सर्दी का सितम, इन जिलों पर फैली हुई है कोहरे की चादर
MP ka Mausam: मौसम विभाग के भोपाल केंद्र ने भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां,ग्वालियर, दतिया, छतरपुर, टिकमगढ़ और निवाड़ी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में गुरुवार सुबह मध्यम स्तर का कोहरा रहेगा.
मध्य प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोल्ड अलर्ट (Cold Alert) जारी किया गया है.कई जिलों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक दर्ज किया गया. ज्यादातर इलाकों में घने कोहरे की चादर है. आज के लिए भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां समेत कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को नौगांव प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. वहां का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
किन जिलों के लिए जारी हुआ है येलो अलर्ट
मौसम विभाग के भोपाल केंद्र ने भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां,ग्वालियर, दतिया, छतरपुर, टिकमगढ़ और निवाड़ी जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में गुरुवार सुबह मध्यम स्तर का कोहरा रहेगा. इस कोहरे के असर से ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.विभाग के मुताबिक शहडोल और रीवा संभाग के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.इनके अलावा शेष संभागों के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. यह जबलपुर संभाग में सामान्य से काफी अधिक और इंदौर-नर्मदापुरम संभाग में सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. ग्वालियर और सागर संभाग में सामान्य से कम और शेष संभाग में सामान्य तापमान बना रहा.
कैसा रहेगा राजधानी भोपाल का तापमान
प्रदेश में दो दिन से जारी सर्दी और कोहरे के अलर्ट के बाद पारा तेजी से नीचे गिरने की संभावना है.माना जा रहा है अगले कुछ दिनों में दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट आएगी.मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रात के वक्त मौसम के तेवर सर्द हो गए हैं. बुधवार को रात का तापमान 2.2 डिग्री लुढ़ककर 10 डिग्री पर पहुंच गया.गुरुवार सुबह राजधानी भोपाल का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके आज 10 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है. वहीं आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर में सुबह पारा 11 डिग्री सेल्सियस पर था.इसके आज 11 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं जबलपुर में पारा 9 डिग्री सेल्सियस पर था, इसके आज 14 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं ग्वालियर का पारा 7.8 डिग्री सेल्सियस था. इसके आज सात से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. सतना में सुबह का तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आज इसके 11 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें