Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई का समय आ चुका है. एमपी के 3 जिले अभी भी सूखे रह गए हैं जबकि शेष सभी जिलों में सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है. मध्य प्रदेश के गुना, राजगढ़ और भोपाल (Bhopal) में अतिवृष्टि दर्ज की गई है. प्रदेश में इस बार रिकॉर्डतोड़ बारिश दर्ज की गई है. एमपी के सभी जिलों में सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है, केवल अलीराजपुर, सीधी और रीवा जिले में कम बारिश हुई है. 


इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक अब एमपी में अधिकांश जिलों में भारी बारिश की संभावना कम नजर आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2 दिनों में शहडोल, नर्मदा पुरम, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों के साथ-साथ सिंगरौली, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा जिले में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. शेष सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. 


MP News: एक अक्टूबर से खुलेंगे एमपी के नेशनल पार्क, पर्यटक कर सकेंगे टाइगर्स का दीदार


इन जिलों में सामान्य से अधिक बारिश
मध्य प्रदेश के कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हुई है, इनमें राजगढ़ में सबसे ज्यादा 94% अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा गुना में 73, भोपाल में 83, नीमच में 43, मंदसौर में 24, रतलाम में 27, उज्जैन में 23, आगर मालवा में 55, इंदौर में 20, देवास में 49, शाजापुर में 42, सीहोर में 45, खंडवा में 30, बुरहानपुर में 54, हरदा में 30, बेतूल में 53, नर्मदा पुरम में 42, रायसेन में 48, विदिशा में 51, अशोक नगर में 42, शिवपुरी में 27, सागर में 23, नरसिंहपुर में 21, छिंदवाड़ा में 58, सिवनी में 41, बालाघाट में 22 और अनूपपुर में सामान्य से 23% अधिक बारिश दर्ज की गई है.


इन जिलों में सामान्य से कम बारिश 
मध्य प्रदेश के झाबुआ में सामान्य से 19% कम बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा धार में 8%, बड़वानी में 12, खरगोन में 10, मुरैना में चार, ग्वालियर में दो, दतिया में 13, टीकमगढ़ में छह, छतरपुर में तीन, दमोह में चार, पन्ना में चार, सतना में 15, कटनी में चार, जबलपुर में दो, मंडला में 17, डिंडोरी में पांच, उमरिया में दो, शहडोल में तीन, सिंगरौली में 8% कम बारिश दर्ज की गई है. 


Bhind News: सड़कों पर लगा कचरे के अंबार, लोगों को हो रहा मलेरिया और डेंगू , फिर भी सो रहा भिंड निगम