Madhya Pradesh Weather Updates: मध्य प्रदेश (MP) में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्रदेश में आगामी दिनों में मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात की वजह से 12 से 15 दिसंबर के बीच बारिश की संभावना है.


मौसम विभाग ने बैतूल, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, जबलपुर, नरसिंहपुर, अलीराजपुर, भोपाल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और सीहोर में 12 दिसंबर को बादल छाए रहने और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा 13 दिसंबर को बैतूल, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, खरगोन, बुरहानपुर, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी. मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह और सागर में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.


शनिवार और रविवार को शुष्क रहेगा मौसम


इस बीच ठंड भी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में नमी और बर्फबारी का मिश्रित असर देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने के कारण तापमान में कमी आई है, लेकिन बंगाल की खाड़ी की तरफ से नए सिस्टम एक्टिव होने के कारण हवा में नमी देखने को मिल रही है, जिससे तापमान में गिरावट जारी है. मध्य प्रदेश के 52 में से 46 जिलों में तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार और रविवार को मौसम साफ रहेगा और इस दिन के लिए किसी हिस्से में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. इससे पहले पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों का मौसम शुष्क रहा.


ये भी पढ़ें- MP Politics: कांग्रेस नेता अरुण यादव ने बताया गुजरात में क्यों जीती BJP, ओवैसी और AAP पर क्या कहा?