MP News: भोपाल से शुरू और टर्मिनेट होने वाली ये छह ट्रेन रद्द, मेंटेनेंस के चलते लिया गया फैसला
MP Railway News: इन दिनों पश्चिम मध्य रेलवे में मेंटेनेंस का काम चल रहा है जिसके चलते कई सारे ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. खबर में जाने पूरी डिटेल.
Western Central Railway Update: रेल यात्रियों के लिए लगातार मुसीबत बढ़ती जा रही है. रेल प्रशासन पिछले कुछ दिनों में तकनीकी कारणों से देश भर में एक सैकड़ा से अधिक ट्रेनों को निरस्त कर चुका है. अब रेल प्रशासन द्वारा पश्चिम मध्य रेल में अधोसंरचना कार्य के चलते भोपाल से प्रारम्भ और टर्मिनेट होने वाली कुल 06 जोड़ी यात्री गाड़ियों को निरस्त किया गया है.
इसमें मुख्य रूप से भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस सहित भुसावल-कटनी, इटारसी-कटनी मेमू और बीना-कटनी मेमू ट्रेन शामिल हैं. ये ट्रेनें 16 सितंबर से अलग-अलग तारीखों में 03 से 08 दिन तक निरस्त रहेंगी.
निरस्त की गई रेलगाड़ियां
1. गाड़ी संख्या 11272/11271 भोपाल-इटारसी-भोपाल के मध्य प्रतिदिन चलने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस गाड़ी 16 सितम्बर से 23 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर–भोपाल के मध्य प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस कम पैसेंजर गाड़ी 16 सितम्बर 2023 से 18 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 19013 भुसावल-कटनी के मध्य प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 16 सितम्बर 2023 से 23 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी के मध्य प्रतिदिन चलने वाली मेमू स्पेशल गाड़ी 16 सितम्बर 2023 से 19 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी.
5. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी–कटनी के मध्य प्रतिदिन चलने वाली मेमू स्पेशल गाड़ी 17 सितम्बर 2023 से 20 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी.
6. गाड़ी संख्या 06619/20 इटारसी-कटनी-इटारसी के मध्य प्रतिदिन चलने वाली मेमू स्पेशल गाड़ी 16 सितम्बर 2023 से 23 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी.
7. गाड़ी संख्या 06603/04 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना के मध्य प्रतिदिन चलने वाली मेमू स्पेशल गाड़ी 16 सितम्बर 2023 से 23 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी.
8. गाड़ी संख्या 18235 भोपाल–बिलासपुर के मध्य प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस कम पैसेंजर गाड़ी 18 सितम्बर 2023 से 20 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी.
9. गाड़ी संख्या 19014 कटनी-भुसावल के मध्य प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 17 सितम्बर 2023 से 24 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी.
पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने कहा है कि यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ियों की जानकारी पता करके ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचे.