Western Central Railway: जबलपुर में यात्रियों की बढ़ती संख्या और आरक्षण में वेटिंग के चलते पश्चिम मध्य रेल (डब्यूसीआर) से चलने वाली कई ट्रेनों में स्थाई रूप से कोच बढ़ाया गया है. डब्यूसीआर के सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को हमेशा अच्छी सुविधाएं दिए जाने का प्रयास होता है. अत्यधिक वेटिंग लिस्ट को देखते हुए हमेशा ही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाते रहे हैं. ये गाड़िया पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर एवं भोपाल मण्डल के स्टेशनों से होकर गुजरती हैं.
इन गाड़ियों में बढ़े अतिरिक्त कोच
महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन - भोपाल से खजुराहो के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 22163 भोपाल स्टेशन से तीन जनवरी को चलेगी और वापसी में गाड़ी संख्या 22164 खजुराहों से भोपाल के लिए तीन जनवरी को चलेगी. इस ट्रेन में स्थाई रुप से एक सामान्य श्रेणी का कोच बढ़ाया जा रहा है.
जबलपुर-रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन- रीवा से जबलपुर के बीच गाड़ी संख्या 22190 रीवा स्टेशन से सात जनवरी को और वापसी में गाड़ी संख्या 22189 जबलपुर स्टेशन से आठ जनवरी को चलेगी. इस ट्रेन में स्थाई रुप से एक सामान्य श्रेणी का कोच बढ़ाया जा रहा है.
अम्बिकापुर-मदनमहल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन- अम्बिकापुर से मदनमहल के बीच गाड़ी संख्या 11265, मदनमहल स्टेशन से सात जनवरी को और वापसी में गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर स्टेशन से जनवरी को चलेगी. इस ट्रेन में स्थाई रुप से एक सामान्य श्रेणी का कोच बढ़ाया जा रहा है.
इतवारी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन- इतवारी स्टेशन से रीवा स्टेशन के बीच गाड़ी संख्या 11754 रीवा स्टेशन से पांच जनवरी से और वापसी में गाड़ी संख्या 11753 इतवारी स्टेशन से रीवा के लिए चलेगा. इस ट्रेन में स्थाई रुप से एक सामान्य श्रेणी का कोच बढ़ाया जा रहा है.
अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन- डॉ अंबेडकर नगर स्टेशन से रीवा स्टेशन के बीच गाड़ी संख्या 11703 रीवा से छह जनवरी को और वापसी में गाड़ी संख्या 11704 डॉ अंबेडकर नगर स्टेशन से रीवा के लिए सात जनवरी से चलेगी. इसमें तीसरे दर्जी की एक एसी कोच एवं एक स्लिपर कोच को बढ़ाया गया है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें.
ये भी पढ़ें-
Sehore news: सीहोर में बनाए गए कुल 255 टीकाकरण केंद्र, जानें कितने बच्चों को मिलेगी वैक्सीन की डोज
MP News: उज्जैन में कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन सख्त, नियम तोड़ने पर मिलेगी ये सजा